सड़क के इस डॉग की बच्चे से गजब की दोस्ती, 5 किमी दौड़ते हुए ऑटो का किया पीछा, देखें वीडियो

इंसानों से अच्छी वफादारी तो अब जानवरों में देखने को मिलती है। पहले इंसान हर किसी के काम आ जाता था और अपने मालिक के लिए वफादार होता था, लेकिन इस समय इंसानों से अधिक वफादार जानवर हो गए हैं। हालांकि हमारा मकसद इंसान और जानवरों से तुलना करना नहीं है, बल्कि एक ऐसी खबर से रूबरू कराना है जो काफी दिलचस्प है। दरअसल अधिकतर घरों में लोग कुत्ते पालते हैं, क्योंकि यह सभी जानवरों से सबसे अधिक वफादार होते हैं। इसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं ।अगर कुत्तों ने एक बार किसी को अपना मालिक मान लिया तो वहां सदैव उनके वफादार बनकर रहते हैं। अभी तक हमने कुत्तों को अपनी वफादारी निभाते हुए फिल्मों में देखा है लेकिन कई बार असल जिंदगी में भी कुत्ते अपने मालिक के लिए वफादार होते हैं।

google news

डॉग ने निभाई मालिक से गजब की वफादारी

दरअसल आजकल के व्यक्तियों में कुत्तों की तरह वफादारी और दोस्ती निभाने का गुण नहीं रह गया है। कहते हैं कि इंसानों को कुत्तों से सीखना चाहिए कि दोस्ती किस तरह से होती है और वफादारी कैसे निभाई जाती है। आज हम आपको सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऐसे वीडियो को बता रहे हैं जिसमें एक कुत्ते की वफादारी अपने मालिक को लेकर देखी जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है। दरअसल इस वीडियो में देख सकते हैं एक कुत्ता ऑटो रिक्शा के पीछे दौड़ता हुआ नजर आ रहा है।

5 किमी तक किया रिक्शे का पीछा

दरअसल उत्तर प्रदेश के आगरा में एक स्ट्रीट डॉग का वीडियो सामने आया है। जिसमें वहां बैटरी रिक्शा का पीछा करते हुए नजर आ रहा है और ऐसा करते हुए वहां करीब 5 किलोमीटर तक पहुंच गया। इसके पीछे की खास वजह यह है कि यह कुत्ता वफादार था और उसके मालिक घर का सामान लेकर कहीं और जा रहे थे। ऐसे में वफादार डॉग को जैसे ही पता चला कि उनके मालिक कहीं जा रहे हैं तो वहां उस रिक्शे के पीछे दौड़ने लगा और करीब 5 किलोमीटर तक पीछा किया है। जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके पीछे उनका वफादार कुत्ता दौड़ रहा है तो उन्होंने रिक्शा रूकवा दिया है।

बच्चे और डॉग के बीच थी गहरी दोस्ती

बता दें कि कुत्ता अपने दोस्तों की वजह से रिक्शा का पीछा कर रहा था ।परिवार के बच्चे उस डॉग को रोज रोटी दिया करते थे। इसलिए वहां उन बच्चों से बहुत लगाव हो गया था। बच्चे भी उसे काफी पसंद करते थे और उसके साथ खेलते रहते थे। अधिक समय बिताने की वजह से बच्चे और डॉग में काफी अच्छा रिश्ता हो गया था। डॉग ने रिक्शे में सामान ले जाते हुए बच्चे के परिवार को देखा तो वहां उसके पीछे दौड़ने लगा। ऐसे करते हुए वहां करीब 5 किलोमीटर तक पीछा किया इसके बाद रिक्शे को रोका और उसे अपने साथ ले गए।

google news