बाजार में आया धांसू ​फीचर्स वाला ये पंखा, बिना बिजली और इन्वर्टर के 15 घंटे करेगा कूल-कूल, जानें कीमत और खासियत

इस समय गर्मी का सीजन चल रहा है और ऐसे में घर में कूलर, एसी और पंखा होना जरूरी है। अगर आप नया पंखा खरीदने का सोच रहे हैं तो बाजार में अब एक बहुत ही अच्छा फैन आया है जो आपको गर्मी से राहत दिलाएगा। इस पंखे की खासियत शानदार है अगर आपके घर में बिजली गुल हो जाती है इसके बाद भी आपको घंटों तक यह ठंडक का एहसास कराता रहेगा। यह प्रोटेबल टेबल फैन है। जिसमें आप बिजली जाने के बाद भी 14 से 15 घंटे तक इसकी हवा ले सकते हैं। इसके लिए आपको बिजली और इनवर्टर की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

google news

बिजली गुल होने के बाद भी देगा इतनी सर्विस

दरअसल गर्मी से राहत दिलाने के लिए बाजार में इस समय कई पंखे मिल जाएंगे, लेकिन जिस फैन की हम बात कर रहे हैं। वहां बहुत ही अच्छा होने के साथ ही आपको बिजली जाने के बाद भी ठंडक का एहसास कराता रहेगा। यह स्मार्ट डेविल पोर्टेबल फैन है। इसे आप अमेजॉन कंपनी से भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1999 हैं। इसमें दमदार 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे आप एक बार फुल चार्ज करेंगे तो 14 से 15 घंटे तक पंखा बंद नहीं होगा और आपको ठंडक का एहसास कराता रहेगा। इस फैन को बेड या खाने के टेबल के पास रख कर हवा ले सकते हैं।

Bajaj Pygmy mini 10w fan

इसके अलावा बाजार में एक और फैन आया है, जोकि Bajaj Pygmy mini 10w fan आया है जो आपको कम बजट में मिल जाएगा। यहां भी एक प्रो टेबल फैन है। जिसे आप यूएसबी केबल के माध्यम से चार्ज कर सकते हैं। इसमें भी पावरफुल बैटरी दी गई है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 4 घंटे तक इसकी हवा ले सकते हैं। इस पंखे की कीमत अमेजॉन पर 1270 रुपये हैं।

Fippy mr-2912 Rechargeable battery Table Fan भी बाजार में मौजूद हैं। इस फैन को आप दीवार में भी टांग सकते हैं ।इसकी कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें यूएसबी और एसी डीसी मोड दिए गए हैं। इसकी कीमत 3299 हैं। इसे आप अमेजॉन के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं। इस फैन में तीन ब्लड दिए गए हैं जो कि वाइट कलर में आता है।

google news