इस धुरंधर खिलाड़ी ने ​खींचा ​सेलेक्टर्स का ध्यान, सुनिल गावस्कर ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी, ​टी-20 विश्व कप के लिए होंगे सेलेक्ट

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप टीम की बहुत जल्द घोषणा हो जायेगी। इससे पहले भारतीय टीम के सेलेक्टर ऐसे खिलाड़ियों को ढूंढ रहे हैं जो विश्व कप में खेलकर भारत को टॉफी दिला सके। इसी बीच अब सेलेक्टर की नजर भारतीय टीम के धुरंधर खिलाफ खिलाड़ी पर पड़ी है जो इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और अपनी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जौहर दिखा रहे हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के दिग्गज और इस समय गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की।

google news

जिन्होंने पहले ही मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ करीब 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सेलेक्टरों का ध्यान खींच लिया है। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी है और यह जब मैदान पर खेलते हैं तो सीधे चौके छक्के के साथ अच्छा खासा प्रदर्शन करते है। वहीं इनकी गेंदबाजी भी धमाकेदार है।

140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से की गेंदबाजी

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। इन्होंने 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिससे सामने वाली टीम के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। इनकी गेंदबाजी को देखकर अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी कर दी है। उनका कहना है कि अगर हार्दिक पांड्या नियमित रूप से गेंदबाजी करना जारी रखते हैं तो वहां ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी—20 विश्व कब के लिए चुने जाएंगे।

हार्दिक को लेकर सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी

सुनील गावस्कर ने कहां की हार्दिक पांड्या बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हैं। हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करेंगे या नहीं कितने ओवर फेंकेंगे यह कुछ ऐसा है जिसका इंतजार ना केवल गुजरात टाइटंस को है, बल्कि पूरा क्रिकेट जगत को इनका इंतजार है। अगर हार्दिक पांड्या अच्छी गेंदबाजी करेंगे और कोई गलती ना होगी तो इन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप के लिए ऑटोमेटिक पिक बन जाएगा। यानी कि गावस्कर की भविष्यवाणी से लग रहा है कि हार्दिक पांड्या विश्व कप टीम के लिए सिलेक्ट हो सकते है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 7 महीने बाद टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। जिसमें हार्दिक पंड्या की मुख्य भूमिका मानी जा रही है। एक दशक से भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम जरूर t20 विश्व कप में प्रदर्शन करेगी।

आपको याद होगा कि बीते साल यूएई में t20 विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। हार्दिक पांड्या का लखनऊ के खिलाफ पहले मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी की। जिसमें उनका शानदार आवर देखा गया। 4 ओवरों में 30 रन खर्च किए। हालांकि यह बात जरूर है उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए 30 रनों की पारी खेली है।