ये है भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, कीमत और माइलेज उड़ा देगी होश

आगामी समय में दीपावली का पर्व आने वाला है और ऐसे में कार खरीदने वालों के पास सुनहरा मौका है। इन दिनों बाजार में 7 सीटर फैमिली कारों की डिमांड काफी बढ़ी हुई है। ऐसे में अगर आप भी फेस्टिवल सीजन में कोई 7 सीटर फैमिली कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके पास बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है ।इस समय कई कंपनियां ऑफर पेश कर रही है। इसमें सस्ती 7 सीटर कारों की बात करें तो बाजार में मारुति ईको समेत कई कारें हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं।

google news

मारुति ईको की दमदार कार

सेवन सीटर कारों में सबसे पहले हम मारुति ईको की बात कर लेते हैं। यह कार सबसे शानदार कार हैं और शक्ति भी मिलती है। दिन में ओरिजिनल डिजाइन और इंटीरियर अप पुरानी लगती है, लेकिन किफायती होने की वजह से लोग इसे पसंद करते हैं। इसमें 1.2 लीटर और सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो 70 बीएचपी और 101 एनएम का टास्क जनरेट करती है। इसी को चार वेरिएंट में उपलब्ध है। 5 सीटर एसटीडी सेवन सीटर एसटीडी 5 सीटर एसी और 5 सीटर एसी सीएनजी मिल रही है। इन कार की कीमत 4.63 लाख रुपए से 5.94 लाख रुपए के बीच है।

मारुति एर्टिगा

मारुति एर्टिगा कार्वी सबसे अधिक बिकने वाली अर्टिगा एमपीवी इसी साल की शुरुआत में किया था। एमपीवी डुएल्जेट तकनीक और माइट हाइब्रिड सिस्टम के साथ पुस्ते 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है पावर और ताड़का और पुट क्रमशः 103 पीएचपी और 136.8 एनएम है। वहीं स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या पैदल सेक्टर के साथ नया सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मौजूद है ।इस कार निर्माता कंपनी का दावा है कि मैनुअल और ऑटोमेटिक वर्जन क्रमशः 20.51 एंपियर और 20.30 इंग्लिश केएमपीएल की माइलेज प्रदान करता है। इस कार की कीमत 8.4100000 से शुरू होकर 12 पॉइंट 72 तक जाती है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जून 2021 में बोलेरो न्यू पेश किया था। एसयूवी को चार वेरिएंट एंड 4 एंड 8 एंड 10 एंड 10 में पेश किया है। इस कार की कीमत 9.900000 रुपए से 11.7800000 के बीच है। एसयूवी में 1.5 लीटर सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 100 बीएचपी और 260 एनएम टॉर्क जनरेट करती है।

google news