ये है देश की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार चार्ज में देगी 200Km की रेंज, कीमत सिर्फ 5 हजार रुपये

भारत में कई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता नए वर्जन में वाहन लॉन्च कर रही है ।ऐसे में अब एथेर एनर्जी जल्दी ही अपनी स्कूटर लांच करने वाली है। जानकारी मिली है कि एथेर एनर्जी अपने नए अपडेट वाहन को लांच करने की तैयारी में है। अपडेटेड एथर 450x का फेसलिफ्टेड वर्जन होने की उम्मीद है। इसमें कुछ विजुअल रिफ्रेश के साथ मैकेनिकल और हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिल जाएंगे।

google news

सिंगल चार्ज में 146 किमी चलेगा स्कूटर

एथर 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ने प्रोडक्शन शुरू किया है। जिससे परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए बड़ा बैटरी पर मिल रहा है। जानकारी मिली है कि इसमें 3.66 केडब्ल्यूएस बड़ा लिथियम आयन बैटरी पैक मिल रहा है ।जिसकी क्षमता काफी अधिक है यह स्कूटर अधिक शक्तिशाली होने के साथ ही एक बार चार्ज करने पर करीब 146 किलोमीटर की दूरी पूरी करती है। यानी कि हाल ही में जो मॉडल लांच किए गए हैं। उनसे 116 किलोमीटर के दायरे से अधिक है।

जानिए कितना दमदार है स्कूटर का इंजन

एआरआईए सर्टिफिकेशन से स्कूटर के निर्माण के लिए कथित तौर पर कंपनी को मंजूरी मिल गई है। एक नया 3.66 के डब्ल्यूएच बैटरी पैक आगामी एथर 450x को पावर देता है। इसे मौजूदा 2.6 के डब्ल्यूएच यूनिट से अपडेट किया जाएगा ।वहीं पिक पावर और तर्क का माड्यूलेशन 5 राइटिंग नोट्स और बार पासपोर्ट राइट इको स्मार्ट इको में अलग अलग होगा और रेंज को प्रभावित भी करेगा।

इसके अलावा इसमें नया डिजाइन भी मिलेगा यह एगोरोनॉरमिक्स और एथर 450x की सवारी और हेड लिंग को प्रभावित कर सकता है 2022 एथर 450x को नवीनतम फीचर सूची के साथ साथ कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की उम्मीद है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 116 किमी की है 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है इसके अलावा एलइडी लाइटिंग और टच स्क्रीन से भी लैस की गई है

google news