ये है देश की सबसे कम कीमत वाली सनरूफ कार, जिसमें मिलता है दमदार माइलेज के साथ स्पोर्टी लुक, कीमत है बेहद कम

Cheapest Sunroof Car : देश में तेजी से बढ़ रही फोर व्हीलर की डिमांड को देखते हुए कंपनियां लगातार एक से बढ़कर एक गुड लुकिंग फोर व्हीलर गाड़ियों को मार्केट में उतार रही है। पहले की अपेक्षा अब गाड़ियों में काफी शानदार और डिजिटल पिक्चर देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं जिस तरह से समय बदल रहा है उतनी ही तेजी से फोर व्हीलर गाड़ियों में भी बदलाव किए जा रहे हैं। अब ज्यादातर लोग सनरूफ वाली गाड़ी को लेना पसंद करते हैं।

google news
Cheapest SUV with sunroof

लेकिन यह सभी के बजट पर नहीं होती ज्यादातर महंगी गाड़ियों में ही सनरूफ देखने को मिलता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी किफायती गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बेहद कम दाम में काफी अच्छे फीचर्स के साथ दमदार माइलेज और सनरूफ की फैसिलिटी भी मुहैया करवाती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Hyundai i20 Variants के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो कि दमदार फीचर स्पोर्टी लुक के साथ ही बेहद अच्छे माइलेज के साथ आती है। इसमें भी आपको सनरूफ देखने को मिलता है।

Hyundai i20 Variants की बात करें तो यह 4 मॉडल में भारतीय बाजारों में मौजूद है जिसमें पहला ट्रिम Magna, दूसरा Sportz, तीसरा Asta और चौथा Asta (O) है। यहां सभी वेरिएंट अपने दमदार टीचर के साथ ही माइलेज के लिए भी जाने जाती है इतना ही नहीं चालक की सुरक्षा और सुविधा के अनुसार सभी फीचर्स इन गाड़ियों के अंदर देखने को मिलते हैं इतना ही नहीं इन गाड़ियों की कीमत भी काफी कम है।

Hyundai i20 Price

Hyundai i20 Price 1

हुंडई की गाड़ियों की बात की जाए तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस 7.07 लाख रुपये से स्टार्ट होती है। जोकि एक्स शोरूम प्राइस है जो कि अलग-अलग राज्य और शोरूम के अनुसार बदलती रहती है। वही है हुंडई के टॉप वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो तकरीबन साढे ग्यारह लाख रुपए के लगभग रहती है। यदि गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो गाड़ी 3 इंजन के साथ भारतीय बाजारों में मौजूद है। जिसमें 1.2 लीटर से लेकर 1 और 1.5 तक विकल्प मौजूद है सभी मैं कैपेसिटी के अनुसार एंजिन और टॉर्क पैदा करने की खूबिया देखने को मिलती है।

google news

हुंडई गाड़ियों के माइलेज की बात की जाए तो ARAI की प्रमाणिकता के अनुसार का पेट्रोल इंजन 20 से ज्यादा और डीजल इंजन 25 तक का माइलेज आराम से निकाल देता है। सभी गाड़ियों में फीचर्स भी काफी दमदार देखने को मिलते हैं एक नई नई गाड़ियों में व्यक्ति की सुरक्षा के अनुसार सभी सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद है गाड़ी लुकिंग वॉइस से काफी शानदार आती है भारतीय बाजारों में हुंडई की अच्छी डिमांड देखने को मिलती है।