यह है दुनिया की सबसे महंगी कार, लुक देख हो जायेंगे दीवाने, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

दुनिया में हर व्यक्ति को महंगी कारों में घूमने का शौक होता है। अगर उन्हें महंगी कारों में घूमने का शौक हो तो फिर वहां कितने भी पैसे क्यों ना लग जाए उसे खरीद ही लेते हैं। दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास महंगी महंगी गाड़ियां है, लेकिन हम इस आर्टिकल में जिन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी कीमत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि इन कार की कीमत इतनी है कि इसका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते है। इनमें सबसे टॉप पर रोल्स रॉयस बोट टेल है जो दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार है। आइए जानते हैं इन महंगी कारों के बारे में..

google news

ये है दुनिया की सबसे महंगी कार

दरअसल दुनिया की सबसे महंगी कार का मौजूदा रिकॉर्ड जून 2018 में बना था। 1963 में फेरारी 250 जीटीओ को 70 मिलियन डॉलर यानी 532 करोड रुपए में इस कार को बेचा गया था। इस कार को खरीदने वाले बहुत कम लोग है। यह सबसे महंगी कार में गिनी जाती थी, लेकिन इस समय अगर बात करें तो दुनिया की सबसे महंगी कार में रोल्स रॉयस बोट टेल है। इस कार की कीमत करीब 18 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 136 करोड रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं। यह कार काफी स्टाइलिश होने के साथ ही लोगों को इंप्रेस भी करती है।

अब बात कर लेते हैं कारमेकर बुगाटी ला वोइचर नॉयर की। इस कार की कीमत करीब 18 मिलियन डॉलर यानी यहां भी 136 करोड रुपए में मिलती थी। इस कार की फैंसी मशीन को पूरा करने में करीब 65000 इंजीनियरिंग घंटे लगे थे। अब बात करें पगनी जोंडा की तो यहां एक स्टाइलिश और डैशिंग कार इसकी कीमत 17.6 मिलियन डॉलर थी यहां कार दुनिया में सबसे महंगी कारों में गिनी जाती है।

वहीं मई 2018 में रोल्स रॉयस बोट टेल कार आई थी जो दुनिया की सबसे महंगी कार है। इसकी कीमत करीब 12.8 मिलियन डालर है। यह थी वहां दुनिया की सबसे महंगी कार जो बहुत कम लोगों के पास मिलती है। इस कार में कई तरह के फीचर्स होने के साथ ही शानदार और स्टाइलिश भी होती है।

google news