मोदी के इस मंत्री ने सड़क पर लगाई झाड़ू, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान, देखें तस्वीरें

इन दिनों मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल का अलग अंदाज देखने को मिला रहा है। प्रहलाद पटेल अपने निर्वाचन क्षेत्र दमोह के दौरे पर हैं और लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों की समस्या भी सुन रहे हैं, लेकिन इसी बीच गंदगी देखकर खुद को रोक नहीं पाए और हाथों में झाड़ू उठा कर सफाई करने लग गए। दरअसल पहलाद पटेल अपने दौरे के दौरान बांदकपुर पहुंचे, जहां शिवरात्रि के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान उन्हें गंदगी दिख गई तो वह हाथों में झाड़ू थामकर सफाई करने में जुट गए। इसका एक वीडियो अब सामने आया है जिसमें मंत्री खुद झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

google news

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को भला आप कैसे भूल सकते हैं। यह मंत्री जी अगर इन्हें गंदगी दिख जाए तो फावड़ा लेकर नाली साफ करने में जुट जाते है। अगर इन्हें ट्रांसफार्मर पर जाले दिख जाए तो यह सिढ़िया लगाकर जालों को साफ करते नजर आते हैं तो अब इसी बीच मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल का अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही सफाई अभियान में खुद हाथ आजमाते नजार आ है। केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल इन दिनों मध्य प्रदेश के दमोह दौरे पर है सोमवार को दमोह जिले के बांदकपुर पहुंचे, जहां उन्हें सफाई नहीं दिखने पर उन्होंने खुद झाड़ू लिया और सफाई कर डाली।

बादलपुर दौरे पर पहुंचे मंत्री पहलाद

दरअसल मंगलवार को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल इन दिनों मध्य प्रदेश के दमोह जिले के दौरे पर है। सोमवार को जिले के बांदकपुर में भगवान जागेश्वर नाथ महादेव के दरबार में महाशिवरात्रि की तैयारी चल रही थी। यहां पर लाखो संख्या में भक्त पहुंचते हैं और बाबा का आशीर्वाद प्रदान करते हैं जैसे ही मंत्री क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे और गंदगी दिखने पर नाराजगी जताई।

मंत्री पहलाद पटेल ने की लोगों से अपील

दरअसल सफाई अभियान का जिम्मा प्रशासनिक अमले के साथ ही समाजसेवियों ने उठाया था। वहीं खुद मंत्री पहलाद पटेल ने भी आम सेवकों की तरह सफाई की है। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि कुछ देरी हुई है, लेकिन अब प्रक्रिया अनवरत चलेगी उन्होंने समाजसेवियों के कामों में रुचि लेकर स्वच्छता के मिशन को पूरा करने के साथ ही स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।

google news