इस मां ने दिया 2 जुड़वा बच्चों को जन्म, 8 महीने बाद हुआ बड़ा खुलासा, दोनों के पिता निकले अलग-अलग

देश और दुनिया का साइंस बहुत आगे निकल चुका जितना हम सोच नहीं सकते उससे कई गुना ज्यादा हो रहा है। कई बार देखा है कि अजीब तरह के बच्चे जन्म लेते हैं ।कई दफा ऐसे केस भी आए हैं एक साथ चार पांच बच्चे जुड़वा जन्म लेते हैं। कई बार ऐसा होता है बच्चों के अंग अजीब तरीके होते हैं, लेकिन आज जो एक मामला सामने आया है वहां हर किसी को हैरान कर रहा है। इंसान का शरीर और उससे जुड़ी कई ऐसी कांप्लेक्स चीजें हैं जो कई बार मेडिकल साइंस से जुड़े लोगों को भी हैरान कर देती है। आज एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें 19 साल की लड़की ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था लेकिन जब इनका डीएनए टेस्ट कराया तो पता चला कि इनके पिता अलग-अलग है।

google news

19 साल की लड़की ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

भारत का साइंस काफी तरक्की कर चुका है और यही कारण है कि अब साइन से जुड़े लोग भी कई बार ऐसे मामलों में हैरान रह जाते हैं ।आज एक 19 साल की लड़की ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, लेकिन इस मामले में साइंस से जुड़े लोग भी हैरान हो गए हैं। जब इन बच्चों का डीएनए टेस्ट कराया तो पता चला कि उनके पिता अलग-अलग है या अपनी तरह का दुनिया का 20वां केश है, जिसमें जुड़वा बच्चों के पिता अलग-अलग निकले है। कई बार ऐसी घटनाओं सामने आती है जिन्हें देख सुनकर इंसान हैरान रह जाता है। एक ऐसी ही मां और जुड़वा बच्चों की कहानी पुर्तगाल से आई है जो असाधारण है।

जन्में लेने वाले बच्चों के पिता अलग-अलग

दरअसल ये मामला पुर्तगाल का है, जहां पर 19 साल की एक लड़की ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया जिनका डीएनए टेस्ट कराने पर पता चला कि उनके पिता अलग-अलग है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इस तरह के केस को मेडिकल साइंस की भाषा में हेट्रो पैरंटरल ेनचमत मिबनदकंजपवद कहां जाता है।

दुनिया का 20वा मामला आया सामने

सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है बच्चों की शक्ल और सूरत एक दूसरे से काफी मिलती है। ऐसे में उनकी मां को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनके पिता अलग भी हो सकते हैं। 8 महीने के होने के बाद बच्चों की पहचान हो पाई है और फिलहाल वह करीब डेढ़ साल के हैं ।सबसे खास बात यह है कि यह दुनिया का पहला केस नहीं बल्कि 20वा मामला है।

google news