बोरे में 5-10 के सिक्के भर बाइक खरीदने पहुंचा यह शख्स, नजारा देख हक्का-बक्का रह गए कर्मचारी

Suranjan Roy Brings Coin for TVS Apache : सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक किस्से कहानियां वायरल होती रहते हैं। लेकिन इनमें कुछ ऐसी भी होती है जो लोगों को काफी पसंद आती है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स लोगों तक साझा करना भी पसंद करते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो इन दिनों अपनी बाइक खरीदने के प्रति दीवानगी को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

google news
Suranjan Roy brings coin for TVS Apache 1

दरअसल, हम बात कर रहे हैं असम के करीमगंज जिले के रहने वाले बिजनेसमैन सुरंजन रॉय की जो इन दिनों अपनी बाइक खरीदने की दीवानगी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। बता दें कि बाइक को खरीदने के लिए पहले कुछ पैसे डाउनपेमेंट के रूप में देने होते हैं बाकी राशि का लोन हो जाता है। लेकिन सुरंजन रॉय अपने साथ बाइक खरीदने के लिए 100-500 के नोट की वजह 10-5 के सिक्के लेकर शोरूम पहुंचे।

सुरंजन रॉय अपनी पसंदीदा बाइक TVS RTR 160 4V को खरीदने के लिए जैसे ही शोरूम के अंदर इंटर हुए उन्हें देखकर सभी का बक्का रह गए। क्योंकि सुरंजन रॉय इस दौरान अपने साथ एक बोरा भी लेकर पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने 10 और 5 के सिक्के रखे हुए थे। बताया जाता है कि उन्होंने इन सिक्कों की मदद से ही डाउन पेमेंट के रूप में 50 हजार रुपए जमा किए हैं। जिसे गिनने के लिए शोरूम के वर्कर्स को काफी पसीना बहाना पड़ा।

TVS Apache RTR 160 4V

वहीं इस पूरी प्रोसेस को लेकर शोरूम के मेम्बर बरनाली पॉल का कहना है कि जैसे ही उन्होंने बोरे के साथ में सुरंजन को देखा तो पहले तो सभी यहां नहीं समझ पाए हैं कि वह अपने साथ ले कर के आए हैं। लेकिन जैसे ही उन्होंने बाइक खरीदने की बात कही और डाउन पेमेंट के रूप में सिक्कों की बात कही तो सभी काफी ज्यादा हैरान रह गए। क्योंकि इस तरह के पैसों को गिनने में काफी समय लगता है।

google news

लेकिन शोरूम के ऑनर द्वारा सिक्के लेकर बाइक देने की रजामंदी की गई इसके बाद सिखों को बिना गया और बाइक दे दी गई। अपाचे बाइक को लेकर सुरंजन का कहना है कि वह लंबे समय से सिक्कों को इकट्ठा कर रहे हैं और उन्होंने इस बाइक को खरीदने का मन बनाया ऐसे में उन्होंने डाउन पेमेंट के रूप में तकरीबन 50 हजार रुपए 10 के सिक्के और 5 के सिक्कों से ही किया है। जिसे वह बोरे में भरकर शोरूम पर पहुंचे थे।

Suranjan Roy brings coin for TVS Apache 2

बात की जाए टीवीएस अपाचे की तो यहां अब तक कई रूप बदल चुकी है लेकिन जो हाल ही में मार्केट में उपलब्ध है। वह RTR 160 4V में 159.7cc का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ में आती है। अपाचे को अपने लुक और अपनी पिक अप के लिए पहचाना जाता है लोगों के बीच में आज भी यह गाड़ी काफी ज्यादा पसंद की जाती है। बता दें कि टेक्नोलॉजी में भी यहां बाइक काफी अच्छी देखने को मिलती है इसमें एबीएस के साथ में ही अगले पिछले ब्रेक दी अच्छे दिए जाते हैं। इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले इसमें साथ में दी जाती है। बता दें कि गाड़ी का लुक लोगों को अपनी और आकर्षित करता है।