इंदौर की ये गर्भवती महिला ट्रैफिक से है परेशान, पुलिस अफसरों से मांगी अब भल्लालदेव के रथ की तरह चक्र लगाने की अनु​मति

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है इससे परेशान अब एक नौकरी पेशा गर्भवती महिला कनुप्रिया सत्तन गुरुवार को इंदौर कमिश्नर कलेक्टर और ट्रैफिक डीसीपी को बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव की तर्ज पर अपनी कार में मोडिफिकेशन कराने की अनुमति देने के लिए आवेदन दिया है। उनका कहना है कि वहां जब भी अपने ऑफिस जाती है तो इस वक्त उन्हें ट्रैफिक की समस्या काफी परेशान होना पड़ता है और ऐसे में अब वह गर्भवती है इसकी वजह से उन्हें काफी परेशान भी होना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन्होंने इस तरह की अनुमति मांगी है।

google news

गर्भवती महिला ने आवेदन में की ये मांग

दरअसल देश में इंदौर स्वच्छता का पंच लगा चुका है और छक्का लगाने की तैयारी में है, लेकिन इसी इंदौर में और ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती ट्रैफिक की वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। ऐसे में अब एक नौकरी पैसा गर्भवती महिला ने पुलिस कमिश्नर के साथ ही कलेक्टर मनीष सिंह और ट्रैफिक डीसीपी से एक अनोखे अंदाज में आवेदन लिखकर ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। दरअसल महिला ने आवेदन लिखा.. मैं कनुप्रिया सत्तन इंदौर के एयरपोर्ट क्षेत्र में रहती हूं। अपने घर से ऑफिस जाने के लिए मैं अपनी कार का इस्तेमाल करती हूं, मैं अपनी कार में एक मोडिफिकेशन करवाने के लिए आप से अनुमति चाहती हूं मेरी कार का नंबर एमपी 09CX3899 है।

8 माह की गर्भवती है महिला

इसके साथ ही कनुप्रिया सत्तन ने एक वीडियो जारी करते हुए पुलिस कमिश्नर से एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली के भल्लालदेव के रथ की तर्ज पर अपनी गाड़ी में चक्र और गाड़ी में दो बड़े हैलोजन की तरह लाइट लगवाने की मांग की है। उन्होंने लिखा… महोदय मैं 8 माह की गर्भवती हूं जिसके चलते में कई बार महसूस करती हूं इस शहर की सड़कों पर गाड़ी चलाना या उसमें बैठना सुरक्षित नहीं है। कई लोग आते जाते हैं गाड़ी को गलत ढंग से ओवरटेक करते हैं तो कई कट मारते हैं। खासकर ऑटो रिक्शा लोडिंग वाहन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसे आदि हैं जिससे मुझे काफी परेशान होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं घर पर लौटते वक्त शहर की सड़कों पर लोग ओवर ट्रेक कर गाड़ी चलाते हैं इससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गर्भवती महिला ने जो वीडियो जारी किया है वहां सोशल प्लेटफॉर्म के द्वारा मिला है जिसमें वहां ट्रैफिक से हो रही सारी समस्याओं के बारे में बताते हुए नजर आ रही है। हर शहर में ट्रैफिक समस्या काफी बढ़ती जा रही है। ऐसे में शहर को स्वच्छ तो बना दिया गया है, लेकिन ट्रैफिक में नंबर बनाना चाहिए इसके लिए शासन प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन महिला की इस तरह की मांग के बाद एक बार फिर शहर में ट्रैफिक समस्या का यह मुद्दा गरमा गया है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन इस गर्भवती महिला की किस तरह से मदद कर पाते हैं।

google news