मध्यप्रदेश के इंदौर में 9 दिन बंद रहेगा ये रूट, राजस्थान-गुजरात की बसों को इस नए रूट से जाना होगा, ये है कारण

देशभर में इस समय नवरात्रि का पर्व चल रहा है। इसी बीच इंदौर से राजस्थान और गुजरात के प्रमुख शहरों की तरफ जाने वाली बसों का रूट बदल दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें नवरात्रि के चलते इन रूटों पर ट्रैफिक अधिक बढ़ जाता है। जिसकी वजह से इनके रूट में बदलाव करने का फैसला किया है जो बस गंगवाल एरोड्रम रोड बड़ा गणपति और बिजासन मंदिर होते हुए जाती है उन्हें अब धार रोड से जाना होगा। नवरात्रि के चलते इन रूट पर ट्रैफिक का दबाव अधिक बढ़ जाता है। इसकी वजह से इस तरह का फैसला लिया गया है।

google news

इन मार्गों पर रहता है अधिक ट्रैफिक

नवरात्रि में बिजासन मंदिर जाने वालों की भीड़ एरोड्रम रोड पर अधिक रहती है। रात में लोग बड़ी संख्या में पैदल बिजासन मंदिर जाते हैं। शाम होते ही बसें भी इस रोड पर आ जाती है। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। वहीं दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैवलर बस संचालकों को बदले रूट से संचालन करने के निर्देश दे दिए है।

इन रूट से होता है 50 से अधिक बसों का संचालन

राजमोहल्ला गंगवाल से ट्रेवल्स की करीब 50 से अधिक बसों का संचालन जयपुर, सूरत, अहमदाबाद, अजमेर, कोटा, बड़ौदा ,नीमच, जोधपुर और मंदसौर के रूट पर होता है। इन बसों को धार रोड नवदापंथ से सुपर कॉरिडोर होते हुए गुजारना पड़ता है। ट्रैफिक जौनपुर के एसीपी अरविंद तिवारी ने कहा कि नवरात्र में भक्तों की भीड़ अधिक बढ़ जाती है। सुरक्षा की दृष्टि से रूट में परिवर्तन कर दिया गया है। वहीं मार्ग ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के लिए भी मौजूद रहेगा।

इस रूट पर देखा जाता है कि यहां पर माता मंदिर जाने वाले भक्तों की भीड़ अधिक बढ़ जाती है। इसी के चलते इस तरह का फैसला लिया गया। नवरात्रि में बिजासन मंदिर जाने वालों की भीड़ एरोड्रम पर अधिक बढ़ जाती है। रात की संख्या में लोग यहां से पैदल जाते हैं ।ऐसे में इस रूट से गुजरने वाली बस की वजह से ट्रैफिक और अधिक बढ़ जाता है। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

google news