इस टेलीकॉम कंपनी ने निकाला गजब का प्लान, महज 100 रुपये में 6 महीने बंद नहीं होगी SIM, मिलेगी ये खास सुविधा

आधुनिक दौर में हर किसी के पास महंगे मोबाइल होने के साथ 2-3 सिम भी है, लेकिन अब सभी सिम में एक साथ बैलेंस डलवाना मुश्किल हो रहा है। अगर सिम में बैलेंस नहीं डलवाते हैं तो टेलीकॉम कंपनियां आउटगोइंग और इनकमिंग बंद कर देती है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है, क्योंकि दोनों नंबर उनके बैंक अकाउंट या फिर जरूरी जगह पर अटैचमेंट होते हैं। ऐसे में दोनों सिम को चालू रखना पड़ता है, लेकिन बैंक के रिचार्ज होने की वजह से यह संभव नहीं है। इसी बीच अब ग्राहक अपनी दोनों सिम को चालू रख सकते हैं। इसके लिए साबिक टेलीकॉम कंपनी ने बेहद ही शानदार प्लान निकाला है।

google news

इस प्लान में पूरे 1 साल रखें सिम एक्टिवेट

बीएसएनएल ने 19 रुपये वाला प्लान निकाला है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की आती है। इसमें 19 रुपये में आपकी सेकेंडरी सिम 1 महीने के लिए एक्टिवेट रहेगी। यह प्लान वोडाफोन आइडिया एयरटेल और जिओ से बहुत अधिक सस्ता पड़ रहा है।

अगर आपको अपनी सीम 6 महीने के लिए एक्टिवेट रखना है तो इसके लिए 114 रुपये खर्च करना पड़ेंगे। दूसरे प्लान में आप 228 रुपये में पूरे साल के लिए बीएसएनएल सिम को एक्टिवेट रख सकते हैं। इस पैक को कंपनी ने वॉइस कटर प्लान इनाम दिया है।

जानिए क्या मिलेगा इसमें फायदा

वहीं इस प्लान में दोनों और नेटवर्क और ऑफ नेटवर्क ऑल की कीमत कम होकर 20 पैसे प्रति मिनट हो जाएगी। इस प्लान में सिम कार्ड फंक्शन रहेगा और कस्टमर के पास अगर कोई और डाटा प्लान या सर्विस नहीं है तो भी उनका नंबर एक्टिवेट रहेगा। दूसरा आपरेटर की बात करें तो सिम चालू रखने के लिए कस्टमर को 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक खर्च करने होंगे। पर्सनल यह प्लान केवल 3G सर्विस दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल बीएसएनएल भी 4जी नेटवर्क सर्विस लांच करने वाली है।

google news