गरबा पंडालों में जाने वालों को लगेगा बड़ा झटका, अब बिना आईडी के नहीं मिलेगा प्रवेश, मंत्री उषा ठाकुर ने दिया ये बयान

देशभर में जल्दी ही नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है। कुछ दिनों पहले जहां गरबा आयोजनों पर जीएसटी लागू करने की बात कही गई थी। वहीं अब लव जिहाद को देखते हुए गरबा आयोजनों पर एक और बड़ा फैसला लिया जा रहा है। दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की सांस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब गरबा लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुका है। ऐसे में अब सब लोग सजग और सतर्क रहें। गर्मी में जो भी लोग आए उन्हें अपना आइडेंटी कार्ड साथ लेकर आना होगा इसके बिना अब अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।

google news

बिना आईडेंटिकार्ड के गरबें में नहीं मिलेगा प्रवेश

दरअसल शुक्रवार को पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए सांस्कृतिक मंत्री उषा ठाकुर ने लव जिहाद पर बड़ी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि गरबा लव जिहाद का एक बड़ा माध्यम बन चुका है। इसी वजह से आप सभी लोगों को सजक और सतर्क रहना होगा। अब किसी को भी अपनी आईडेंटिकार्ड के बगैर गरबा में कोई प्रवेश नहीं मिलेगा। इसे लेकर सभी गरबा आयोजक सतत व सजग हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सबके लिए सलाह है और नसीहत भी है। उषा ठाकुर ने सवालों के जवाब देते हुए बताया कि गरबा पंडाल में जो भी आए आइडेंटी कार्ड लेकर ही आए बगैर इसके प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि उषा ठाकुर ने गरबा पंडालों लव जिहाद का कनेक्शन पहली बार नहीं बताया था। इससे पहले लव जिहाद के मामले को लेकर गरबा पंडाल में विशेष ध्यान दे चुके हैं। इसके अलावा वहां लड़कियों को कटार रखने की नसीहत भी दे चुके। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि आप बगैर पहचान पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए हमारे लोग अब जागरूक हैं।

वहीं अवैध मदरसों पर कार्रवाई को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उनका कहना है कि शिक्षा विभाग में जिन मदरसों की स्वीकृति नहीं है। उन मदरसों को बंद कर दिया जाएगा इसके लिए शिक्षा विभाग को आदेश भी दे दिया गया है। कई मदरसों का सर्वे भी पूरा हो चुका है। जल्दी ही इसे पूरा किया जाएगा और अवैध होगा उसे बंद करा दिया जाएगा।

google news