ATM से UPI के जरिए पैसे निकालने वालों की बल्ले बल्ले, अब पैसे निकालने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, RBI ने दी ये जानकारी

इस समय ऑनलाइन धोखाधड़ी के साथ ही एटीएम में धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। एटीएम में हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए आरबीआई ने कुछ दिनों पहले ही देशभर में कार्डलैस नगद निकासी की सुविधा शुरू की थी। जिसमें अब ग्राहक यूपीआई के सहायता से एटीएम से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। इसमें उन्हें साथ में एटीएम ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ना ही एटीएम मशीन में कार्ड लगाना पड़ेगा। इस तरह की सुविधा से देश में हो रही एटीएम धोखाधड़ी के मामले पर अंकुश लग जाएगा। इसी बीच अब आरबीआई ने सभी बैंकों को अपने एटीएम में जल्द ही आईसीसीडब्ल्यू सुविधा शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

google news

इस तरह ले कार्डलैस सुविधा का लाभ

बता दें कि एनपीसीआई ने यूपीआई से जुड़ा एक नया फीचर्स की जानकारी दी है जिसमें यूपीआई से एटीएम मशीन से विड्रॉल इंस्टॉल हो जाने के बाद पेटीएम, फोन पे, गूगल पे और अन्य यूपीआई ऐप के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। ऐसा करने से आपके साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी नहीं होगी। आरबीआई ने इस सुविधा को जल्दी ही सभी बैंकों को शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

अब ग्राहकों से नहीं वसूलेंगे कोई चार्ज

अभी तक देखा जाता है कि एटीएम से 4 बार से अधिक बार पैसे निकाल लेते हैं तो चार्ज लगता है, लेकिन यूपीआई का इस्तेमाल करने से एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज लगेगा या नहीं इसकी स्थिति भी साफ कर दी गई है। आरबीआई ने बताया कि अब कोई भी बैंक अपने ग्राहकों से यूपीआई से पैसे निकालने की स्थिति में चार्ज नहीं वसूल सकेगा ।कार्डलेस की सुविधा ठीक वैसी ही रहेगी। जैसे एटीएम डेबिट कार्ड से पैसे निकालते हैं बस इसमें यह होगा अब ग्राहकों को एटीएम में कार्ड लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि स्क्रीन पर जो क्यूआर कोड दिखाई देगा उसने फोन स्कैन करना होगा जिसके बाद पैसे आसानी से निकाल सकते हैं।

आरबीआई के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद सभी एटीएम में इस तरह की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद अगर कोई व्यक्ति अपने घर पर एटीएम कार्ड भूल भी जाता है तो उसकी कोई टेंशन नहीं रहेगी, लेकिन उसके पास एंड्रॉयड मोबाइल होना जरूरी है ।अगर स्मार्टफोन रहेगा तो उसकी मदद से फोन पे, गूगल पे और पेटीएम की मदद से बारकोड स्कैन करना पड़ेगा और अमाउंट डाल कर आसानी से पेमेंट निकाला जा सकेगा।

google news