मध्यप्रदेश में आज से शुरू हुई तीर्थ दर्शन स्पेशन ट्रेन, पहली ट्रिप में 974 यात्री करेंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन, जानिए शेड्यूल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री ‘तीर्थ दर्शन योजना’ की शुरुआत हो चुकी है। 19 अप्रैल यानी मंगलवार से बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने के लिए पहली तीर्थ दर्शन ट्रेन राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल सागर से वाराणसी के काशी रवाना होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांस्कृतिक पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर मौजूद रहेंगें। बता दें कि इस योजना की शुरुआत करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों की थी।

google news

पहली यात्रा में 974 यात्री होंगे रवाना

दरअसल मंगलवार से राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू होगी जिसमें भोपाल और सागर के 974 यात्री एक साथ इसमें यात्रा करेंगे। इस दौरान बुजुर्गों को काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही स्थानीय धार्मिक स्थलों यात्रा कराएंगे। इस यात्रा के दौरान सरकार की तरफ से ही बुजुर्गों के लिए खाने पीने की व्यवस्था के साथ ही अन्य सारी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। पहली यात्रा में सांस्कृतिक पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी जाएंगी।

बता दें कि यात्रा 19 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं इस यात्रा में बुजुर्गों को भगवान विश्वनाथ के दर्शन संत रविदास और संत कबीर दास की जन्म स्थल के दर्शन करवा कर वापसी 22 अप्रैल को होगी। इसके साथ ही ट्रेन में भजन मंडली भी मौजूद रहेंगी ।यात्रा के दौरान बुजुर्ग यात्रियों के लिए विशेष सुविधा का इंतजाम भी कर दिया गया है। वहीं यात्रा से लौटते समय भगवान विश्वनाथ का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से होगी, जहां यात्रियों को तुलसी की माला पहनाने के साथ ही ढोल नगाड़ों से स्वागत और स्वल्पाहार करा कर यात्रा को रवाना किया जाएगा।

इस जगह से होकर गुजरेगी ट्रेन

दरअसल यात्रा मंगलवार 19 अप्रैल भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होकर सागर में रुकेगी और फिर बनारस पहुंचेगी। इस यात्रा में टीकमगढ़, सागर, विदिशा, रायसेन ,सीहोर, भोपाल और दमोह जिले के यात्री शामिल रहेंगे। यात्रियों को ले जाने लाने और खाने-पीने की सारी व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है। इस यात्रा में सिर्फ 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वर्ग के लोगों को ही सुविधा प्रदान की जा रही है। वहीं महिलाओं को 2 वर्ष की छूट दी गई है ।यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने नजदीकी तहसील, स्थानीय निकाय और जनपद कार्यालय में आवेदन करना होगा।

google news