ट्रेन यात्रियों की बल्ले बल्ले, अब ट्रेन लेट होने पर IRCTC मुफ्त में देता है बहुत कुछ, जानिए क्या है सर्विस

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर नियमों में कई तरह के बदलाव करता रहता है ।कई नियम ऐसे होते हैं जिनके बारे में यात्रियों को पता नहीं होता है लेकिन यह नियम यात्रियों के लिए काफी फायदे भी देते हैं। आईआरसीटीसी द्वारा बनाए गए नियम हर यात्रियों को पता होना बहुत जरूरी है ।कई बार इन नियमों की जानकारी नहीं होने पर यात्रियों को मुसीबत में भी पढ़ना पड़ सकता है, लेकिन हम अब आपको एक ऐसे नियम के बारे में बता रहे हैं जिससे आईआरसीटीसी के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का फायदा ले सकते हैं ।

google news

कई बार ऐसा होता है कि हमारी ट्रेन लेट हो जाती, लेकिन इसमें भी कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं जिससे उन समस्याओं से बचा जा सकता है। एक यात्री के तौर पर आपके भी कुछ अधिकार होते हैं। हम आपको ऐसे कुछ अधिकार बता रहे हैं जिससे ट्रेन लेट होने पर भी आपको आईआरसीटीसी के द्वारा फ्री सेवाएं दी जाएगी।

ट्रेन लेट होने पर मिलेगी ये सभी सुविधा

आईआरसीटीसी के द्वारा यात्रियों के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं। उन्हें एक नियम और हैं जिसमें अगर आपकी ट्रेन समय से देरी से चल रही है तो आपको रेलवे की तरफ से खाना और कोई एक कोल्ड ड्रिंक फ्री मिलेगी। यह खाना आईआरसीटीसी की ओर से आपको एकदम फ्री मिलेगा। ऐसे में आपको कुछ सोचने की आवश्यकता नहीं है। रेलवे की सुविधाओं का हक आप आसानी से ले सकते हैं, क्योंकि इन पर आपका पूरा अधिकार होता है। भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार ट्रेन के लेट होने पर आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्का भोजन मिलता है।

इन ट्रेनों में मिलेगी यात्रियों को सुविधा

आईआरसीटीसी के नियमों के अनुसार यात्रियों को फ्री खाने की सुविधा मिलती है। ट्रेन अगर 30 मिनट लेट हो जाए तो आपको यह सुविधा मिलेगी। कैटरिंग पॉलिसी के तहत अगर ट्रेन अपने समय से 2 घंटे उससे अधिक लेट होती है तो एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को यह सुविधा दी जाती है। शताब्दी, राजधानियों, दुरंतो जैसी कई एक्सप्रेस ट्रेनें हैं जिस में सफर करने वाले यात्रियों को इस तरह की सुविधा मिलती है।

google news

चाय-नाश्ता के साथ मिलेगा खाना

आईआरसीटीसी की पॉलिसी में नाश्ते में चाय या कॉफी और दो बिस्किट शाम के नाश्ते में चाय या कॉफी और चाय ब्रेड स्लाइड 1 बटर चिपलेट मिलता है। इसके अलावा लंच या डिनर में यात्रियों को दाल चावल अचार का पैकेट दिया जाता है। इसके अलावा साथ पूरी मिक्स वेज आलू भाजी अचार का पैकेट नमक और काली मिर्च का एक पैकेट भी मिलता है।