मध्यप्रदेश के रेलवे यात्रियों का AC कोच में सफर हुआ सस्ता, अब थर्ड एसी के कोच से भी कम लगेगा किराया, जानें

एक तरफ केंद्र की मोदी और मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पेट्रोल डीजल में एक्साइज ड्यूटी घटाकर आम जनता को राहत दी है। वहीं दूसरी ओर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भी टिकट में राहत मिली है। रेलवे के द्वारा जानकारी मिली है कि जल्द ही यात्री एसी 3 टियर इकोनामी क्लास में यात्रा का आनंद ले पाएंगे। रेलवे के द्वारा इन कोच का किराया तय कर दिया है जिसमें एसी थ्री टायर की तुलना में 8 फीसदी किराया कम हो जाएगा। वहीं 3tr इकोनॉमिक्स क्लास कोच को सस्ती और सुविधाजनक ऐसी यात्रा दी जाएगी। रेलवे के द्वारा बताया गया है कि नए इकोनामी एसी थ्री टियर कोच में वर्ष का विकल्प चुनने वाले लोगों को मेल एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर यात्रा के बेस फेयर का 2.4 गुना भुगतान करना पड़ेगा।

google news

300 किलोमीटर तक देना होगा इतना​ किराया

रेलवे के द्वारा लिए गए इस फैसले से लाखों यात्रियों को लाभ होगा। रेलवे द्वारा जो किराया तय किया गया है उसके अनुसार अगर कोई यात्री 300 किलोमीटर का सफर करता है तो उसे 440 रुपये किराया देना पड़ेगा ।वहीं अगर उनकी दूरी बढ़ती है तो यहां से किराया भी बढ़ जाएगा। इसके साथ ही यह सुविधा जून में राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होगी।

डीआरएम ने दी ये जानकारी

इस मामले में डीआरएम सौरव बंदोपाध्याय ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एर्नाकुलम हजरत निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमिक्स चेन्नई का एक कोच 8 जून, वहीं हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस में वार्ताअनुकूलित रीति इकोनॉमिक्स श्रेणी का एक कोच 4 जून से शुरू होगा। इसके साथ ही 86 वर्ष इकोनामी एसी कोच में होगी।

जानें यात्रियों को कितना देना होगा किराया

रेलवे के द्वारा ऐसी कोच का सफर सस्ता कर दिया है। जिसके अनुसार किराया थर्ड एसी के कोच से भी कम हो गया है। इसमें नीचे दोनों में कितना किराया यात्रियों से लिया जाएगा इसको लेकर जानकारी डिटेल में दी गई है। जिसके अनुसार अगर कोई यात्री 1 से 300 किलोमीटर का सफर करता है तो उसे 440 रुपये का किराया देना पड़ेगा। वहीं इसके बाद जैसे ही वहां 301 से 310 किलोमीटर का सफर करता है तो उसे 449 रुपए देना पड़ेंगे। 401 से 410 के लिए 552, वहीं 601 से 610 किलोमीटर तक के लिए 478 रुपये का किराया देना पड़ेगा।

google news

इसी तरह अगर यात्री 4951 से 5000 किलोमीटर तक का सफर करता है तो उसे 3056 देना पड़ेगा। इसी तरह 300 किलोमीटर के बाद 4951 से 5000 किलोमीटर तक का किराया तय कर दिया है। जानकारी मिली है कि रेलवे बोर्ड इकोनॉमिक्स में पहले चरण में कंबल एवं चादर की सुविधा शुरू करने के लिए सभी रेल मंडल अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। पहला चरण 1 जून को राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शुरू होगा।

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

बता दें कि एसी थ्री टियर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को एसी वेंट्स, यूएसबी पॉइंट्स, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पर्सनल लाइफ के साथ ही कई तरह की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही टॉयलेट में फूट ऑपरेटिंग टैब भी लगाए जाएंगे।