पत्नी के ताने से परेशान शख्स ने उठाया ऐसा कदम, दहेज में मिले स्कूटर को मॉडिफाई कर बनाया सुपर स्कूटर, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से एक बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के तानों से परेशान होकर पुराने स्कूटर को सुपर स्कूटर बना दिया है। दरअसल अकरम जो कि एक मैकेनिक है और 50 साल से टू व्हीलर सुधारने का काम कर रहे हैं। उनके पास भी 23 साल पुराना एक स्कूटर था जिस पर वहां बैठकर सफर करते थे, लेकिन इस स्कूटर पर बैठना उनकी पत्नी को अच्छा नहीं लगता था। ऐसे में अकरम की पत्नी उन्हें ताने दिया करती थी, इन्हीं तानों से परेशान होकर अकरम ने उस खटारा स्कूटर को सुपर स्कूटर बना दिया अब स्कूटर को देखकर लोगों की नजरें नहीं हट रही है।

google news

पत्नी के इन तानों से परेशान था अकरम

आपने जुगाड़ से स्ट्रक्चर मूर्ति या फिर पुरानी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलते जरूर देखा है, लेकिन जबलपुर के एक टू व्हीलर मैकेनिक अकरम जो कि 65 साल के हैं। उन्होंने पुराने जमाने में चलने वाले बजाज सुपर स्कूटर को अब सुपर स्कूटर बना दिया है। अकरम का कहना है कि जिस जमाने में उनकी शादी हुई थी उस समय बजाज सुपर स्कूटर का क्रेज काफी था।

यह स्कूटर काफी माइलेज देने के साथ ही अच्छे भी होते थे, उन्हें दहेज में यही स्कूटर मिला था। इसके बाद वहां अपनी पत्नी के साथ इस पर सफर किया करते थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया वैसे वैसे स्कूटर भी पुराना होता गया। स्कूटर जर्जर हालत में पहुंच चुका था जिसकी वजह से पत्नी उस पर बैठने से चिढ़ती थी और बोलती थी कि कब इस खटारा स्कूटर से मुक्ति मिलेगी इस बात से परेशान होकर मैंने स्कूटर को फिर से मॉडिफाई किया है।

स्कूटर से लोगों की नहीं हट रही नजरें

इसके बाद बजाज के पुराने स्कूटर को मैंने मॉडिफाई किया और 70 हजार रुपये के खर्च में नया जैसा बना दिया। इसके साथ ही इस स्कूटर में वेब कैमरे के साथ ही एलईडी टीवी भी लगा दी है जिसमें 70 और 80 के दशक के गाने बचते हैं। इस स्कूटर को लाइट से ऐसा सजाया गया है कि जब चलता है तो लोगों की इस स्कूटर से नजर नहीं हटती है ।यह स्कूटर और इसे बनाने वाले अकरम काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं लोग इस स्कूटर को देखने के बाद सफर करने की मांग कर रहे हैं।

google news

इतना ही नहीं इस स्कूटर को बनाने के बाद सतपुड़ा हॉस्पिटल के पास गैरेज चलाने वाले अकरम के पास लोगों के कॉल आ रहे हैं और उनसे अपने पुराने स्कूटर को मॉडिफाई करने की बात कर रहे हैं। वहीं कई लोग गैरेज में आकर इस स्कूटर को देखने के बाद ट्रायल लेने की डिमांड भी कर रहे हैं, लेकिन मैं किसी को भी निराश नहीं कर रहा हूं और उन्हें ट्रायल का एक मौका दे रहा हूं्रे इसमें ऐसी सुविधा दी गई है जो कई कारों में भी नहीं मिलेगी। हालांकि अब अकरम इस स्कूटर को बनाने के बाद चर्चा में है।