मध्यप्रदेश में फिर बनें 2 नए सिस्टम, 9 से 14 सितंबर तक इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमते ही गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान हो गए ।दिन में धूप निकलने की वजह से पारा अधिकतम और न्यूनतम की ओर बढ़ता जा रहा है। वही राजधानी भोपाल की बात करें तो दिन का तापमान अधिकतम 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो 23.4 डिग्री रहा है, जोकि सामान्य से एक डिग्री अधिक है। राजधानी भोपाल की बात करें तो गुरुवार को सुबह से धुप रही, लेकिन दोपहर के बाद बादल छाए और कुछ क्षेत्रों में हल्की फुल्की बारिश भी देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद भी गर्मी का असर बरकरार रहा है।

google news

48 घंटे में फिर बनेगा 1 और नया सिस्टम

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। एक बार फिर दो नए सिस्टम बन गए हैं। लोगों को गर्मी और उमस ने बेहाल कर रखा है, लेकिन अब बारिश फिर से शुरू होने जा रही है। शुक्रवार को देशभर में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा और ऐसे में एक बार फिर 48 घंटे में एक नया सिस्टम बनने की संभावना जताई जा रही है। अधिकतर स्ट्रांग नहीं है इसलिए हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने लगा है। 8 सितंबर तक यह पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। 9 और 10 सितंबर को इंदौर, जबलपुर, सागर, बैतूल, नर्मदापुरम समेत दक्षिणी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 और 10 सितंबर को मध्यप्रदेश के दक्षिणी इलाकों इंदौर, जबलपुर, सागर, बैतूल, नर्मदापुरम में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद 12 से फिर प्रदेश भर में बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। इस दौरान 14 सितंबर तक लगातार तीन दिन मध्य प्रदेश के मध्य और ऊपरी इलाकों जैसे सागर, ग्वालियर चंबल, भोपाल, बुंदेलखंड और बघेलखंड समेत कई अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश में अगर 1 जून से अब तक बात करें तो 40 इंच तक बारिश हो गई है। सामान्य रूप से 1 इंच बारिश होना चाहिए। पूर्वी मध्य प्रदेश की स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है। दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, छतरपुर, कटनी, पन्ना, रीवा, सतना ,सीधी, सिंगरौली और टीकमगढ़ में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि रीवा और सीधी ही दो ऐसे इलाके हैं, जहां बारिश सामान्य से करीब 30 प्रतिशत कम हुई है। मध्यप्रदेश में दतिया 30 प्रतिशत अनूपपुर नगर 29 और झाबुआ 25 प्रतिशत ही ऐसे इलाके हैं, जहां बारिश का कोटा सामान्य से कम रहा है। इसके अलावा धार और मुरैना में भी सामान्य से कुछ कम बारिश दर्ज की गई है।

google news