केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात, लॉन्च् की भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर एसी बस, जानिए कीमत और खासियत

भारत में इस समय कई ऑटोमोबाइल कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में अब अशोक लीलैंड के एबी डिवीजन सिविक्स मोबिलिटी ने पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी बस लॉन्च कर दी है। इस कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक बस लॉन्च करने के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि शनिवार को मुंबई में अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस लांच कर दी है।

google news

सिंगल चार्ज में 250 किमी चलती है बस

दरअसल लीलैंड कंपनी के द्वारा जो बस लांच की गई है वहां बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ आई है। स्विच यूनाइटेड किंगडम में इलेक्ट्रिक एसी बसों को चला रहा है। इस इलेक्ट्रिक डबल डेकर एसी बस म्पअ22 में 221 के डब्ल्यू एच की बैटरी इसे चार्ज करने के लिए डुअल गन चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी की माने तो इस बात को एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं।

मुंबई में मिला 200 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 200 इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों का आर्डर मुंबई में मिला है। देश में लैक्टिक डबल डेकर सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की कोशिश में है। अप्रैल में स्विच मोबिलिटी ने भारत और यूके में इलेक्ट्रिक बस और हल्के कमर्शियल व्हीकल की एक सीडी डिवेलप करने के लिए 300 मिलियन पाउंड के निवेश की घोषणा की थी। हालांकि यह बस अब कंपनी की तरफ से पेश की गई है ।इस बात को भारत के लिए डिजाइन और डिवेलप किया गया है म्पट 22 पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में सफलता हासिल करेगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि लीलैंड कंपनी के द्वारा यह बस लांच की गई है ।लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बस बहुत ही फायदेमंद साबित होगी ।अभी देखा जाता है कि देश में पेट्रोल डीजल से चलने वाली बसें चल रही है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक बस से बड़ी संख्या में आ गई है। इस समय यह बस सिंगल चार्ज में अच्छा माइलेज देगी। इसमें लोगों को ज्यादा किराया भी नहीं देना पड़ेगा।

google news