मध्यप्रदेश में जारी हुआ अनोखा फरमान, “चाय पर चर्चा” की तो मिलेगी सजा, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान

मध्य प्रदेश में एक फरमान हर किसी को हैरान कर रहा है। दरअसल शुक्रवार को राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक ने एक ऐसा फरमान जारी किया है जो अब चर्चा का विषय बना है। आदेश में उन्होंने कहा कि अस्पताल के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ड्यूटी टाइम ने ग्रुप बनाकर चाय पर चर्चा करने के लिए प्रतिबंध कर दिया है। इसके साथ ही अब वहां बाहर बिना कारण और दूसरे विभागों में बैठने पर भी रोक लगा दी गई है। अगर ऐसा करते वहां पाए गए तो उन पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।

google news

चाय पर चर्चा यह राजनीति से निकला एक ऐसा शब्द है जिसमें कई मंत्री और नेता चाय पर चर्चा करते हुए नजर आते हैं। कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय पर चर्चा करते हैं तो कभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई अधिकारी है जो चाय पर चर्चा करते हैं, लेकिन अब यह शब्द चर्चा का विषय बन चुका है। हाल ही में राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक मरावी ने अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत समस्त अतिथि एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सूचित किया है।

इस आदेश में अधीक्षक ने कहा कि कोई भी कर्मचारी कार्यालय के बाहर बिना किसी काम के खड़े ना रहे और आपस में बैठकर बातचीत ना करें बिना किसी कारण के शाखा से बाहर ना जाए ना बैठे।

वहीं अस्पताल अधीक्षक ने अपने आदेश में आगे कहा कि यदि कोई भी कर्मचारी कार्यालय से बाहर खड़ा मिलता है या समूह बनाकर चाय पर चर्चा करते पाए गए और कर्तव्य का पालन नहीं किया गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल अधीक्षक के इस तरह के फरमान के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

google news