पेड़ों के संरक्षण के लिए अनोखी पहल, नगर निगम ने की एक ट्री एंबुलेंस की स्थापना, जानिए खासियत

इंसानों की जिंदगी में पेड़ सबसे अहम हिस्सा होता है ।पेड़ से मिलने वाली ऑक्सीजन ही है कि आज हम जीवित बचे हुए हैं ।मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा लगातार लोगों से पेड़ लगाने की अपील की जा रही है। इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एक पेड़ रोज लगा रहे हैं। इस समय देखा जाता है कि जंगल माफियाओं के द्वारा पेड़ों की कटाई की जा रही है, लेकिन सरकार है कि सख्ती दिखाते हुए जंगलों को बचा रही है। यहीं कारण है कि आज पेड़ों के संरक्षण के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और यहीं वजह है कि आज हम इन पेड़ों की वजह से जीवित बचे हैं।

google news

नगर निगम की एक पहल अब रंग लाई

पेड़ों को जितना हम जीवित रखेंगे उतनी ही हमें ऑक्सीजन मिलती रहेगी। पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है तभी हमारा जीवन चलता है ।सरकार की तरफ से जंगल को कटने से बचाने के साथ ही कई जगह पौधारोपण भी करवाया जा रहा है ।लोगों को पौधारोपण करवाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में अब मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां नगर निगम की एक पहल अब रंग लाई है।

एक ट्री एंबुलेंस की स्थापना की गई

इंदौर नगर निगम द्वारा बायोडायवर्सिटी के संरक्षण के लिए एक ट्री एंबुलेंस की स्थापना की गई है। इंदौर शहर में हरियाली बनाए रखने के लिए वाहन में स्प्रिंकलर पानी की व्यवस्था दवाएं और अन्य उपकरण जैसी सुविधा रखी गई है। जिससे पेड़ों का संरक्षण किया जा सके। पेड़ हमारी जिंदगी में सबसे इंपॉर्टेंट होता है। इसके बिना हम एक मिनट के लिए जीवित नहीं रह सकते हैं। पेड़ों से मिलने वाले ऑक्सीजन की वजह से ही आज हम जीवित बचे हैं, लेकिन कई जगह जंगलों को काट दिया गया है और यहां पर अब कॉलोनी आखरी हो चुकी है, लेकिन सरकार फिर से जंगलों को बचाने के साथ ही हरियाली बढ़ाने की कोशिश में लगी है।

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है। इसके साथ ही अब इंदौर नगर निगम द्वारा बायोडायवर्सिटी के संरक्षण के लिए एक ट्री एंबुलेंस की स्थापना कर दी गई है। इंदौर शहर में हरियाली बनाए रखने के लिए वाहन में स्प्रिंकलर पानी की व्यवस्था दवाएं और अन्य उपकरण जैसी सुविधाएं रखी गई है। इसके माध्यम से पेड़ों का संरक्षण किया जा रहा है। यानी कि अब शहर में पूरी तरह से पेड़ों के संरक्षण के लिए यह बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

google news