मध्यप्रदेश में बछड़े और बछिया की हुई अनोखी शादी, कन्यादान करने पहुंचे 4 गांव के लोग, धूमधाम से निकली बारात

मध्यप्रदेश अपने अजब गजब अंदाज के लिए आए दिन चर्चाओं का विषय बना रहता है। आए दिन प्रदेश में कई ऐसे अजीबोगरीब मामले भी होते हैं जो सुर्खियों में बने रहते हैं हाल ही में एक ऐसी ही अनोखी शादी मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के प्रेम नगर गांव में देखने को मिली जहां पर 4 गांव के लोगों ने मिलकर बछड़े और बछिया की धूमधाम से शादी की इतना ही नहीं इस शादी को आम इंसानों की शादी की तरह संपन्न करवाया गया।

google news
Unique Wedding in Sehore Madhya Pradesh 2

जिसमें कन्यादान से लेकर 7 फेरे तक सभी रस्मों को पूरा किया गया। इतना ही नहीं इस शादी में गांव के लोग काफी धूमधाम से नहाते हुए भी नजर आए इतना ही नहीं बढ़ चढ़कर लोगों ने कन्यादान में भी हिस्सेदारी ली यहां शादी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। गौरतलब है कि शादी में बिछिया का नाम लक्ष्मी तो वही बछड़े का नाम नारायण इनके मालिकों ने भी बढ़-चढ़कर शादी में हिस्सा लिया।

पुरे विधि विधान से हुई शादी

बता दें कि हिंदू सभ्यता में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है ऐसे में यहां अनोखी शादी इन दिनों क्षेत्र में काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है सामने आए तस्वीर और वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लोगों ने धूमधाम से इस तस्वीर में शिरकत की और दूल्हा दुल्हन की तरह बछड़े और बछिया को विदा किया। इस शादी की खासियत या रही है इसमें डीजे की धुन पर गांव वाले नाचते हुए नजर आए इतना ही नहीं बारातियों की तरह बछड़े को लेकर लोग बछिया के घर पहुंचे।

बछिया लक्ष्मी के मालिक का नाम मुकेश दिवाले है। जिन्होंने अपनी बेटी की तरह बच्चियों की शादी की और घर में मंडप भी सजाया इतने नहीं पंगत भी दी गई दोनों दूल्हा दुल्हन नए नए कपड़े भी पहनाए गए इस शादी में बच्चों से लेकर बड़े तक महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक सब लोग शामिल हुए और आम इंसानों की तरह होने वाली शादी जैसी पूरी रस्में निभाई गई। इतना ही नहीं पंडित द्वारा मंत्र उच्चारण कर शादी को संपन्न करवाया गया।

google news