मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फिर दिखा अनोखा अंदाज, कांग्रेस विधायक की शादी में हाथों तीर कमान लेकर जमकर किया नृत्य

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धार जिले के मनावर कांग्रेसी विधायक हीरालाल की शादी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हीरालाल अलावा को शादी की बधाई दी। विधायक की शादी में कांग्रेसी नेताओं समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक के साथ हाथ में तीर कमान लेकर आदिवासी नृत्य भी किया। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। विधायक ने धार सुसारी मनावर कुक्षी तहसील के भैंसलाई में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान भीषण गर्मी के दौर में राजनीतिक गर्मी भी देखी गई।

google news

हीरालाल अलावा की शादी में कांग्रेसी और बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे। वहीं दोपहर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां पहुंचे और विधायक को शादी की बधाई दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरालाल अलावा कांग्रेसी सीट से चुनाव जीते थे। इसके साथ ही वहां जय संगठन के संरक्षक भी है। ऐसे में उनकी यहां पर आदिवासियों में अच्छी पैठ भी है जिसकी वजह से आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस के नेता आदिवासियों में अपनी छवि जमाने में लगे हैं।

सीएम ने शादी में जमकर डांस किया

मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 11:30 बजे विधायक के निवास पहुंचे उनके साथ पूर्व मंत्रियों मौजूद थे। विधायक सुरेंद्र सिंह, हनी बघेल, विजयलक्ष्मी साधो, कांतिलाल भूरिया, विधायक हीरालाल राव, सचिन यादव, प्राची लाल मीणा को बधाई दी है। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल के साथ विधायक हीरालाल अलावा को उनकी शादी की बधाई दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 4:00 बजे भैंसलाई पहुंचे और शादी की बधाई दी है, लेकिन इस दौरान शादी में जमकर डांस किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 मई मंगलवार को हीरालाल अलावा की शादी हुई थी। इस दौरान उन्होंने प्रीतिभोज का आयोजन दिया जिसमें शिवराज मामा अपने भांजे हीरालाल के लिए मामेरा लेकर आए। मुख्यमंत्री ने वर वधु दोनों को आशीर्वाद दिया इसके बाद वहां से रवाना हो गए।

google news