मध्यप्रदेश की सड़कों पर मंगलवार दिखा अनोखा नजारा, बीजेपी लाई बुलडोजर तो कांग्रेस ने उतारा क्रेन, जानिए क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश में इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है ।2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस तैयारियों में जुटी है। इसी बीच मध्य प्रदेश में इस समय बुलडोजर मामा काफी ट्रेंड कर रहा है, जहां मामा का बुलडोजर प्रदेश की भोली भाली जनता को परेशान करने गुंडे बदमाशों को जमींदोज करने में लगा है। इसी बीच अब कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है और सड़क पर क्रेन लेकर पहुंच गई है। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस में बुलडोजर वर्सेस क्रेन का काम्पीटिशन देखने को मिल रहा है।

google news

सड़क पर उतरा कांग्रेस का क्रेन

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के बात उनका स्वागत बुलडोजर से किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके जवाब में अब कांग्रेसी भी सड़क पर क्रेन लेकर उतर आई है। सोमवार को पीसीसी पद को लेकर मंथन हुआ था जिसमें कमलनाथ के नेतृत्व पर दोबारा मुहर लग गई है। वहीं इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता क्रेन लेकर आ गए और जोरदार स्वागत किया है।

बता दें कि सोमवार को राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक हुई। इस दौरान कमलनाथ के आवास पर भी कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई जिसमें कमलनाथ के नेतृत्व पर दोबारा मुहर लग गई है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। बैठक के बाद अरुण यादव दिग्विजय सिंह कमलनाथ अजय सिंह जैसे दिग्गज नेता बैठक में नजर आए थे। इस बैठक में अगला चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में लड़े जाने पर सहमति बनी है।

ट्रेन से किया राष्ट्रीय नेताओं का स्वागत

बता दें कि इस बैठक में युवक कांग्रेस भी पहुंचे। जिन्होंने राष्ट्रीय नेताओं का क्रेन से स्वागत किया। इस दौरान सभी नेताओं के ट्रेन के माध्यम से माला पहनाई। वहीं एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में बुलडोजर मामा चल रहा है तो वहीं दूसरी और अब कांग्रेस की क्रेन भी मैदान में उतर आई है। इसलिए हर जगह और बीजेपी की बुलडोजर और कांग्रेस की ट्रेन की टक्कर की चर्चा होने लगी है। जनता इसे भाजपा के बुलडोजर मामा को जवाब बता रही है। वहीं अब यह क्रेन के स्वागत का मामला मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है और 2023 के तहत बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस की चुनावी रणनीति बताई जा रही है।

google news