कुंभ में उत्तराखंड सरकार इस तरह करेगी लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत!

हरिद्वार : वर्ष 2021 में महा कुंभ का आयोजन हरिद्वार में होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर के साथ चल रही है। वहीं इस विशाल कुंभ के आयोजन को देखते हुए पूरे शहर को सजाया जा रहा है। क्योंकि इस दौरान देश दुनिया के लाखों श्रद्धालु कुंभ मेले में आएंगे।

google news

वहीं एक स्थान में 12 साल में होने वाले कुंभ का आयोजन इस बार हरिद्वार में होना है वहीं इस पल को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए धर्मनगरी की दीवारों पर लोक परंपरा और लोक संस्कृति के रंगों से दीवारों पर उकेरा जा रहा है।बता दें कि इससे पहले कुंभ मेले का आयोजन मध्यप्रदेश की उज्जैन नगरी में हुआ था।

दरअसल, दीवारों पर सभी प्रकार की संस्कृतिक आकृति बनाई गई है। जिससे कुंभ में आने वाले सभी भक्तों को यह आकृतियां अपने और आकर्षित करने का काम करेगी। इसके लिए धर्मनगरी की दीवारों पर धार्मिक आस्था, लोक परंपराओं और पौराणिक संस्कृति की कला कृतियों को बनाया गया है।

वहीं उत्तराखंड सरकार धर्मनगरी को सजाने-संवारने के साथ ही स्वच्छ बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। और कुंभ क्षेत्र में सरकारी भवनों समेत पुल, मंदिर, मठ, घाट आदि की दीवारों को धार्मिक मान्यताओं और संस्कृति के रंग बिखेरते चित्रों से सजाया गया है।

google news

इस बार भी कुंभ दिव्य और भव्य ही होगा
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि राज्य सरकार दिव्य और भव्य कुंभ मेले के लिए प्रतिबद्ध है। प्रयास किए जा रहे हैं कि कुंभ में हरिद्वार आने वाले करोड़ों श्रद्धालु उत्तराखण्ड की लोक सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू हो सकें। वहीं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र को चित्रकला से सजाने में विभिन्न संस्थाओं का सहयोग रहा है। कुंभ की तैयारी तेजी से हो रही है। इस बार भी कुंभ दिव्य और भव्य ही होगा।