Vande Bharat Express: नए साल में इंदौर से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, इन क्षेत्रों को मिलने वाला है लाभ

Vande Bharat Express: देश के कई रूट पर सेमी मेट्रो ट्रेन के नाम से मशहूर वंदे भारत ट्रेन दौड़ती हुई नजर आ रही है। बता दें कि यह ट्रेन सर्व सुविधा युक्त है और देश में सबसे तेजी से दौड़ने वाली ट्रेनों में वंदे भारत ट्रेन का नाम शामिल है। सुविधाओं के नाम पर यह ट्रेन किसी मेट्रो ट्रेन से कम नहीं है। ऐसे में अब मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से भी नए साल में वंदे भारत ट्रेन दौड़ती हुई नजर आने वाली है। इसको लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो चुकी है।

google news

बता दें कि नए साल में इंदौर से वंदे भारत ट्रेन जयपुर और जबलपुर के लिए चलाई जा सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि नए साल में वंदे भारत ट्रेन कब से शुरू की जाएगी। लेकिन जिस तरह से काम प्रगति पर है ऐसा माना जा सकता है कि जनवरी महीने में ही वंदे भारत ट्रेन इंदौर से दौड़ती हुई नजर आ सकती है। बता दें कि इसके लिए प्लेटफार्म नंबर 6 को तैयार किया जा रहा है।

वंदे भारत ट्रेन के लिए अलग से ही रूट तैयार किया जा रहा है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन को बिजली से चलाया जाता है ऐसे में ट्रेन को ट्रैक पर लाने और उसके मेंटेनेंस के लिए तमाम काम किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन अभी देश में चुनिंदा शहरों से ही चलती हुई नजर आ रही है। लेकिन नए साल से अब यहां स्पेशल ट्रेन इंदौर से भी दौड़ती हुई नजर आएगी। जिससे लोगों को यात्रा में काफी अनुभव मिलने वाला है।