सब्जी विक्रेताओं ने इस विधायक को दी चेतावनी, कहा परेशान किया तो मुख्यमंत्री शिवराज के सामने बच्चों संग खा लेंगे जहर

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में फुटकर विक्रेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। बुधवार को सब्जी विक्रेताओं ने विधायक चेतक काश्यप के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सब्जी विक्रेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमें परेशान किया गया तो हम भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने जहर खाकर अपने बच्चों को भी दे देंगे। बता दें कि शहर में सड़क किनारे सब्जी विक्रेता दुकान लगा रहे थे जिसकी वजह से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है।

google news

सब्जी विक्रेता और लोगों में हुआ हंगामा

इतना ही नहीं फुटकर विक्रेताओं ने कृषि उपज मंडी में जमकर हंगामा करते हुए आक्रोश जाहिर किया है। इसके साथ उन्होंने कृषि उपज मंडी में सब्जी खरीदी करने आए लोगों की सब्जियां छीन कर सड़क पर फेंक दी और जमकर हंगामा किया। इस दौरान सब्जी विक्रेता और लोगों के बीच झूमाझटकी भी हुई। इस मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करवाने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं सब्जी विक्रेताओं ने मंडियों में खड़ी गाड़ियों को जमीन पर गिरा दिया हालांकि पुलिस ने बलपूर्वक मामला शांत करवाया।

इस बात को लेकर फूटा जमकर गुस्सा

दरअसल सब्जी विक्रेताओं का आक्रोश इस बात पर फूट पड़ा था कि यहां सब्जी मंडी से शहर के सब्जी विक्रेताओं को ही थोक के भाव में सब्जी देना चाहिए, लेकिन कृषि उपज मंडी में आम लोगों और बागे लाइसेंसी सब्जी विक्रेता भी घुस जाते हैं और थोक के भाव में सब्जियां ले जाते है। विक्रेताओं का कहना है कि ऐसे में लोग जब मंडी से थोक के भाव में सब्जी खरीद कर ले जाएंगे तो रिटेल सब्जी विक्रेताओं के पास सब्जी लेने कौन आएगा। इस दौरान विवाद की स्थिति भी देखने को मिलती है।

शहर के बाहर दुकान लगाने का दिया आदेश

कई दिनों से रिटेल सब्जी विक्रेताओं में प्रशासन की नई व्यवस्था को लेकर भी आक्रोश देखा जा रहा था। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले का प्रभार संभालने के बाद ही दिन में जाम लगने और यातायात बाधित होने की समस्या के बाद शहर में सड़क के किनारे सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेताओं को शहर से बाहर खाली जमीन पर जाने का आदेश दे दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी सब्जी विक्रेता यहां से नहीं गए। यह आदेश 24 अप्रैल से लागू होने वाला था, लेकिन इसे 1 मई कर दिया गया था इसके बाद 5 मई की डेट फाइनल कर दी गई थी, लेकिन अस्थाई सब्जी मंडी और बीच बाज़ार सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों में नाराजगी है।

google news

फिलहाल एसडीएम ने शासकीय सब्जी मंडी में रिटेल में सब्जियां नहीं बिकने पर कल से कार्रवाई करने की बात कही है। इस व्यवस्था में सिर्फ लाइसेंस की सब्जी विक्रेता ही मंडी के सिर्फ लाइसेंसी सब्जी विक्रेता ही मंडी से थोक भाव में सब्जियां लेंगे वहीं शहर में कोई सब्जियां नहीं बेच सकेगा, न ठेला चला सकेगा, सिर्फ तय किये गए 4 नियत स्थानों में ही सब्जियां बिकेगी।