उज्जैन महाकाल मंदिर में डांस करते महिलाओं का वीडियो हुआ वायरल, सवालों के घेरे में मंदिर प्रशासन

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल जोकि उज्जैन नगरी में विराजमान है जहां लाखों श्रद्धालु हड़ताल दूर-दूर से आते हैं। बाबा महाकाल की नगरी हमेशा श्रद्धालुओं से भरी हुई रहती है। ऐसे में यहां पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी कई तरह के कड़े इंतजाम किए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कई मामले ऐसे सामने आ जाते हैं जो प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर देते हैं। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

google news
Dance in Mahakal

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मंदिर प्रांगण में दो महिला सुरक्षाकर्मी फिल्मी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बता दें कि इस तरह की घटना पहले भी देखने को मिल चुकी है तमाम कोशिशों के बाद भी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम रहा है।

गौरतलब है कि महाकाल मंदिर लोगों के लिए सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है। ऐसे में इस तरह के वीडियो वायरल होना कहीं श्रद्धालुओं की आस्था पर भी असर डालता है यह वीडियो सामने आने के बाद से तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वीडियो में देख सकते हैं कि ब्लैक कलर की ड्रेस में दोनों महिलाएं किस तरह से फिल्मी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।