ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का कमाल, इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3टी 20 मैचों की सीरीज का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एक मैच हार कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में विराट कोहली ने तूफानी पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं।

google news

विराट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। एक समय टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने बड़ी साझेदारी निभाकर भारत को जीत दिलाई है। विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रनों की जंग दमदार पारी खेलते हुए तीन चौके और चार लंबे छक्के लगाए हैं। विराट कोहली ने इस मुकाबले में कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है और भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।

भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर है उनके बाद राहुल द्रविड़ थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 65 रनों की दमदार पारी के बल पर इनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारतीय टीम के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली के नाम अब 471 मैच की 525 पारियों में कुल 24078 रन हो गए हैं। वहीं द्रविड़ ने भारत के लिए खेलते हुए 504 मैचों की 599 पारियों में 24064 रन बनाए थे राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

अगर हम इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप पर बल्लेबाजों की बात करें तो पहले नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। जिन्होंने 34357 रन बटोरे जबकि दूसरे नंबर पर पहले राहुल द्रविड़ थे। जिन्होंने 24064 रन बनाए थे, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें तीसरे नंबर पर खदेड़ते हुए 24078 रन अपने नाम किए हैं। इसके अलावा अगर चौथे नंबर की बात करें तो सौरव गांगुली जिन्होंने 18433 रन बनाए हैं।

google news

इस समय अगर विराट कोहली की बात करें तो फार्म में चल रहे हैं। एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने लगातार रन बटोरे टी 20 वर्ल्ड कप से उनका फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए बहुत ही अच्छी बात है। नंबर 3 पर वहां भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में उभर कर आए हैं और विराट कोहली अपनी लय में है तो किसी भी बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ा सकते हैं। विराट कोहली इसी तरह फॉर्म में रहना विश्वकप में भारत को टॉफी दिलाने में काफी मददगार साबित होंगे।