जब महंगाई से हुआ केन्द्रीय मंत्री का सामना, भुट्टे की कीमत 15 रुपए सुनकर रह गए हैरान, फिर क्या बोले- देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में इस समय महंगाई अपने चरम पर है ।प्रदेश में बढ़ रही महंगाई का आभास अब केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को भी हो गया है। जब उन्होंने भुट्टे खाने के लिए एक छोटी सी दुकान पर अपनी गाड़ी रोक दी। दुकानदार ने उन्हें 15 रुपये भुट्टे की कीमत बताई तो केंद्रीय मंत्री जी के होश उड़ गए। उन्होंने बोला इतना महंगा, यहां तो फ्री में मिलता है ।उन्होंने दुकानदार से कहा कि कुछ कम नहीं करोगे। यह दिलचस्प वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

google news

भुट्टे का भाव सुनकर उड़े केंद्रीय मंत्री के होंश

दरअसल मध्यप्रदेश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। आम जनता की जेब पर पड़ते भार की वजह से काफी परेशान है। ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी महंगाई को करीब से देखा है। जब केंद्रीय मंत्री ने भुट्टे खाने के लिए छोटी सी दुकान पर गाड़ी रोक दी फिर क्या था दुकानदार के पास गए और भुट्टे का भाव पूछा। दुकानदार ने कहा कि भट्टा 15 रुपये का है। केंद्रीय मंत्री ने हैरान होकर बोला इतना महंगा, यहां तो फ्री में मिलता है।

15 रुपये के हिसाब से खरीदें 3 भुट्टे

केंद्र सरकार में केंद्रीय इस्पात और पंचायत विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से मंडला जा रहे थे। इसी दौरान अपने स्टाफ से गरमा गरम भुट्टा खाने की इच्छा जाहिर की ।केंद्रीय मंत्री की गाड़ी एक छोटे से टापरे पर रोक दी गई। मंत्री जी कार से बाहर निकले और दुकानदार को नींबू नमक लगाकर भुट्टा सेंकने को कहने लगे। तीन भुट्टे की कीमत पूछी दुकानदार ने 15 रुपये के हिसाब से 45 रुपये बताए। इतना सुनते ही मंत्री जी के होश उड़ गए। और उन्होंने कहा इतना महंगा यहां तो फ्री में मिल जाता है। वहीं युवा दुकानदार ने 1 रुपया भी कम नहीं किया और मंत्री जी को पूरे पैसे देने पड़े ।

मंत्री जी ने वीडियों पर लिखी ये बात

सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है ।मंत्री जी ने एक दर्जन और किलो के हिसाब से भाव भी पूछ लिया ।हालांकि कुलस्ते इस दौरान मुस्कुराते रहें और युवा दुकानदार के व्यवसाई गुणों को परखते रहे। वहीं मंत्री जी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा.. सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को खरीदना चाहिए। जिससे उन्हें रोजगार और हमको मिलावट रहित वस्तुएं मिल जाएगी। मंत्री जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और कई लोग इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

google news