बारिश में तार टूटे या हो जाए कटौती नहीं होगी टेंशन, आ गया बिजली जाने के बाद भी 4 घंटे तक नॉन-स्टॉप जलने वाला एलईडी बल्ब, जानिए कीमत और खासियत

बारिश के मौसम में बिजली की काफी समस्या होती है। ऐसे में घर में इनवर्टर का होना काफी जरूरी है, लेकिन अब इसकी भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बाजार में आम एलईडी बल्ब के बारे में आप सभी जानते हैं, लेकिन अब इनवर्टर एलइडी बल्ब आ गया है। इस बल्ब को खरीदने में लोग काफी रुचि भी दिखा रहे हैं। इसका एक कारण यह है कि यह बल्ब कम कीमत में मिल रहा है और बहुत शक्तिशाली होने के साथ ही अन्य सूचनाओं के लिए वक्ताओं द्वारा अधिक पसंद भी किया जा रहा है।

google news

जानिए इस 12वाट के बल्ल की खासियत

दरअसल बाजार में हेलोनिक्स प्राइम 12 वाट बी-22 इनवर्टर रिचार्जेबल इमरजेंसी एलईडी बल्ब आ गया है। अमेजॉन पर मिल रहा है इसकी खासियत यह है कि इनवर्टर बल्ब सामान्य एलईडी बल्ब से अलग है। अगर आपके घर में बिजली चली जाए तो एक सामान्य एलईडी बल्ब काम करना बंद कर देता है और बंद भी हो जाता है, लेकिन इन बल्ब की खासियत है कि बिजली बंद होने के तुरंत बाद बंद नहीं होते बल्कि 4 घंटे तक लगातार रोशनी देते हैं।

8 से 10 घंटे में चार्ज होता है बल्ब

इनवर्टर एलइडी बल्ब को बनाने में तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह एलेनिक्स प्राइम 12 वाट बी-22 रिचार्जेबल बल्ब है। इस बल्ब की बैटरी को चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। पॉवर आउटेज की स्थिति में यह बल वेल्डिंग बैटरी की मदद से 4 घंटे तक चलता है। चालू होने पर यह बल्ब अपने आप चार्ज हो जाता है। इसका इस्तेमाल आप घर दुकान अस्पताल या कहीं भी कर सकते हैं।

वहीं इनवर्टर एलइडी बल्ब की कीमत 570 रुपये है। अगर आप इसे घर में लेकर आते हैं तो बिना बिजली के आप इसे 4 घंटे तक आसानी से चला सकते हैं। बारिश के मौसम में देखा जाता है कि बिजली चली जाती है। ऐसे में अगर आपके घर की बिजली भी चली जायेगी तो यह बल्ब काफी कारगार साबित हो सकता है।

google news

जरूर पढ़ें :