इंदौर को अन्य जिलों से जोड़ने के लिए तैयार हो रही 6 लेन सड़क, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विका​स कार्यों के साथ निर्माणाधीन कार्य में तेजी नजर आ रही है। नगर निगम के द्वारा शहरी क्षेत्र में लगातार काम में तेजी दिखाई जा रही है। इसी बीच भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर तक बन रही सड़क का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान पेड़ों की शिफ्टिंग और कटाई का काम जोर शोर से चल रहा है। अभी तक नगर निगम ने यहां से बाधक बन रहे 900 से अधिक पेड़ों को हटा दिया है जिसमें करीब 500 यूकेलिप्टस और बबूल के पेड़ शामिल थे ।इन पेड़ों को एक्सपर्ट और नगर निगम की टीम के द्वारा जगह चिन्हित कर वहां पर शिफ्ट किया गया है।

google news

6 लेन की सड़क ट्रैफिक से मिलेगी निजात

भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक बनने वाली सड़क का काम जोरों शोरों से चल रहा है अभी देखे तो नगर निगम के द्वारा लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है। तेजाजी नगर तक नगर निगम के द्वारा सड़क का निर्माण कराया जाएगा इसके आगे की सड़क का काम एनएचएआई के द्वारा कराया जाएगा। इस सड़क को बनाने में करीब 53 करोड़ की लागत आएगी। यहां पर 6 लेन बन जाने के बाद ट्रैफिक की समस्या खत्म हो जाएगी ।इस सड़क की लंबाई भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक 6.5 किलोमीटर की है। अभी देखा जाता है कि इस सड़क पर ट्रैफिक की अधिक समस्या होती है जिससे छोटे वाहनों को निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जब भी सड़क का निर्माण हो जाएगा तो यहां पर ट्रैफिक सुगम होने के साथ ही लोगों को काफी फायदा भी मिलने वाला है।

नगर निगम के द्वारा बनाई जा रही इस सड़क में 3.5 किलोमीटर डेनेज ,नर्मदा लाइन और पोल शिफ्टिंग का काम भी किया जा रहा है। सात छोटी व एक बड़ी पुलिया रोड के बीच में आ रही है जिसका पुन: निर्माण भी किया जा रहा है। 900 से अधिक पेड़ शिफ्टिंग होने के साथ काट दिए गए हैं। जानकारी मिल रही है कि 2023 फरवरी तक इस सड़क का काम पूरा हो जाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि यह सिक्स लेन की सड़क बन रही है जिसमें 3 मीटर के डिवाइडर भी होंगे।

इन क्षेत्रों को जोड़ेगी ये मुख्य सड़क

दरअसल जिस सड़क का निर्माण किया जा रहा है उसके चौड़ीकरण हो जाने से एक लाख से ज्यादा वाहन चालकों को लाभ मिलेगा और यहां से जाम की स्थिति भी खत्म हो जाएगी। वहीं इस सड़क से ओंकारेश्वर उज्जैन को आपस में जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस सड़क पर 2 दर्जन से अधिक स्कूल और कॉलेज भी हैं। अभी यहां आने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन आगामी समय में यहां आने वाले हजारों छात्रों को फायदा मिलेगा और उनकी राह भी आसान हो जाएगी। इसके साथ ही इस सड़क पर ही क्रिस्टल आईटी पार्क और देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी भी है।

google news