5जी लॉन्च के साथ मुकेश अंबानी ने दी जानकारी, बताया सस्ता या महंगा कैसा होगा 5जी का प्लान, जानें रिचार्ज में कितना होगा खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी है। पहले चरण में 5जी सर्विस का लाभ देश के 13 शहरों को मिलेगा। वहीं दूसरे चरण में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के शहरों को 5जी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जिओ 5जी की शुरुआत करेगी। ऐसे में जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने 4जी के बाद 5जी सेवा कितनी महंगी पड़ेगी और इसमें कितने का रिचार्ज करवाना पड़ेगा इसकी जानकारी दी है।

google news

मुकेश अंबानी ने जियो 5जी सर्विस को लेकर दी जानकारी

5जी सेवा देश में लांच हो गई है। 4जी के मुकाबले अब इंटरनेट की स्पीड और अधिक तेज मिलेगी। देश में 5जी लांच होने के बाद रिलायंस जिओ लोगों तक 5जी सेवा पहुंचाएगी। रिलायंस जिओ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में जियो सस्ती 5जी सर्विस लेकर आएगा। उन्होंने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5जी लांच के वक्त कहा भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की है लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती फायदे सेवा को शुरू करेंगे। मुकेश अंबानी ने बताया दिसंबर 2023 तक देश के हर शहर हर तालुका और हर तहसील में 5जी पहुंचाएंगे।

5जी सर्विस से देश का विकास होगा मजबूत

जिओ की अधिकांश 5जी टेक्नोलॉजी भारत ने विकसित की गई है ।इसलिए आत्मनिर्भर भारत की मुहर इस पर ही लगी है ।भारत में 5जी का रोल आउट भारत के दो संचार इतिहास में कोई सामान्य घटना नहीं है। 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और उच्च अक्षांश और को कंधे पर उठाए हुए हैं। यहीं कारण है कि 5जी आने के बाद देश का विकास और मजबूती से हो सकेगा।

हालांकि मुकेश अंबानी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि 5जी का रिचार्ज कितने पैसे में होगा। मगर टेलीकॉम कंपनियां लगातार 5जी प्लान की कीमत को लेकर कह रही है कि यह 4जी जैसे ही होंगे। यह निश्चित है कि 5जी का रिचार्ज 4जी के मुकाबले अधिक कीमत वाले होंगे, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले हमारा खर्च कम रहेगा।

google news