30 साल पहले भेजा गया था दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज, जानें क्या था पहला SMS और कौन था भेजने वाला

World First Text Message: टेक्नोलॉजी के इस दौर में ज्यादातर लोग एक दूसरे से कम्युनिकेशन करने के लिए मैसेज का सहारा लेते हैं। देखा जाए तो आज ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है जो की फ्री मेसेजिंग का ऑप्शन देते हैं जिनका उपयोग भी बड़ी मात्रा में किया जाता है लेकिन आज हम इस आर्टिकल में दुनिया में पहली बार किए गए टेक्स्ट मैसेज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिस से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं।

google news
First Text Message

गौरतलब है कि टेक्स्ट मैसेज करना सबको पसंद है और ज्यादातर लोग अपना ज्यादा समय इन्हीं में गुजारना भी पसंद करते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि पहली बार टेक्स्ट मैसेज की शुरुआत कहां से हुई और किसने किसको पहली बार यह मैसेज सेंड किया था तो चलो आज हम आपको बताते हैं कि पहला मैसेज दुनिया में किसने किसको किस लिए किया था और उस मैसेज में क्या लिखा हुआ था

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज 3 दिसंबर 1992 को वोडाफोन इंजीनियर नील पापवोर्थ (Neil Papworth) द्वारा अपने दोस्त को सेंड किया गया था जिसे उन्होंने कंप्‍यूटर के माध्यम से भेजा था। बता दें कि दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज केवल 15 शब्दों का था जिसमें मैरी क्रिसमस लिखा हुआ था। इस मैसेज को भेजने के लिए वोडाफोन के नेटवर्क का सहारा लिया गया था।