पेट्रोल-डीजल की भूल जायेंगे टेंशन, भारत में आ गई ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 25 पैसे में करें 1 कीमी का सफर

देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम के चलते लोग गाड़ी चलाने में भी 10 बार सोच रहे हैं। ऐसे लोग अब पेट्रोल डीजल के वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। दरअसल कई लोगों के मन में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भी संकोच रहता है। कई लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आती है कि इन वाहनों की बैटरी ज्यादा पिकअप नहीं देती है या फिर इस स्पीड को लेकर भी शिकायत रहती है। ऐसे लोगों को बता दें कि अब तीन सुपर फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहे हैं जिसकी कीमत कम है लेकिन इनकी स्पीड अधिक होने के साथ ही माइलेज भी अच्छी खासी देगी।

google news

अच्छी स्पीड के साथ मिलेगा ये स्कूटर

महंगे पेट्रोल डीजल की वजह से लोग अब बाइक पर घूमना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए अब बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन आ गए हैं जिसमें कई तरह के फीचर होने के साथ ही माइलेज भी अच्छा खासा देते हैं। ऐसे में अब Ather 450X स्कूटर आ रहा है जिसमें अगर आपको 1 किलोमीटर का सफर करना है तो महज 35 रुपये खर्च करना पड़ेगा। वहीं इस स्कूटर में आपको 90 केएमपीएच की स्पीड मिलेगी। इसे आप राजधानी दिल्ली के शोरूम से 1 लाख 32 हजार 426 रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं। इस स्कूटर को सिंगल चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक की माइलेज देती है।

ये स्कूटर भी आपकों देगा ज्यादा फायदा

वहीं टीवीएस आइक्यूब लांच किया गया है इसकी कीमत 1,007,77 है। सिंगल चार्ज करने पर यह स्कूटर 75 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है। वहीं अगर इस स्कूटर की बैटरी की बात करें तो 2.5 के डब्ल्यूएच है। इस स्कूटर में आप 30 रुपये खर्च कर 1 किलोमीटर तक आसानी से चल सकते हैं।

वहीं ओला S1 प्रो भी भारतीय बाजार में लांच हो चुका है ।यह सबसे तेज दौड़ने वाला स्कूटर है ।इसकी कीमत 1 लाख 10,000 149 रुपए हैं। इस स्कूटर में 3.97 के डब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है। इसमें आप 25 पैसे खर्च कर लेंगे तो 135 किलोमीटर तक आसानी से चलेगी। वहीं यह स्कूटर 115 केएमपीएच की टॉप स्पीड प्रदान करती है।

google news