मध्यप्रदेश में बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने छेड़ा अभियान, NOTA पर VOTE करने की तैयारी में लाखों छात्र, ये है वजह

मध्यप्रदेश में इन दिनों बेरोजगारी चरम पर है। बेरोजगारी की वजह से पढ़े-लिखे युवा काफी परेशान है। बेरोजगारी के खिलाफ कई युवा विरोध प्रदर्शन का सहारा लेने को मजबूर है। इस समय मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव का घमासान मचा हुआ है। 6 जुलाई को मतदान होना है। ऐसे में मतदाताओं का मूड किसी भी दल या किसी भी प्रत्याशी के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने अब एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल मध्य प्रदेश के युवाओं ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है जिसमें उन्होंने नोटा के समर्थन की अपील की है। इसके साथ ही जगह-जगह युवाओं ने एमपीपीएससी 2019 लापता के पोस्टर भी लगा दिए हैं।

google news

बेरोजगार युवाओं ने किया नोटा समर्थन की अपील

मध्य प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी युवाओं के सामने विकट समस्या बनकर खड़ी है। हालांकि सरकार की तरफ से पढ़े-लिखे युवाओं के लिए कई तरह की नौकरियां निकाल रही है। इसके साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद युवा इससे संतुष्ट नहीं है और विरोध प्रदर्शन का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में इस समय नगर निगम चुनाव की हलचल मची हुई है। सभी युवा अब चुनाव का बहिष्कार करने में लगे हैं। दरअसल युवाओं ने नोटा का समर्थन करने की अपील की है। इसके साथ ही जगह-जगह कई तरह के पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

युवाओं ने रखी अपनी ये सभी मांग

मध्य प्रदेश में बीते 4 सालों में कोई भी भर्ती नहीं निकाली गई है। एमपीपीएससी और व्यापम की भर्तियां अटकी पड़ी है। इस पर ना तो सरकार ध्यान दे पा रही है और ना ही कोई संस्थाएं ऐसे में युवा मतदाताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।5 सालों में अभ्यर्थी जिन्होंने महामारी का सामना किया। ऐसी परिस्थिति में आर्थिक और मानसिक समस्या का भी सामना करना पड़ा है।

एमपीपीएससी लापता के पोस्टर लगाए

बेरोजगार युवाओं का कहना है कि परिवार नौकरी का इंतजार कर रहा है उनके सब्र का बांध टूटता जा रहा है। उनके भविष्य से सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है। लगातार रोजगार की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार और संस्थाओं की तरफ से सिर्फ उन्हें अनदेखा कर मौन बैठे हैं। उनके पास केवल और केवल चुनाव में नोटा का विकल्प ही रह गया है। युवा मतदाताओं के द्वारा हाथ में एमपीपीएससी लापता के पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए हैं। इन युवाओं की मांग है 5 सालों में जितनी भी घोषणा की गई उन पर अमल हो 8 की भर्तियां जैसे एमपीपीएससी 2019 2020-2021 और व्यापम की भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी करें ।इसके साथ ही कई तरह की मांगे इन युवाओं के द्वारा की जा रही है।

google news