MP: शिवराज सरकार ने दिया हितग्राहियों को तोहफा, इस योजना के तहत खाते में भेजी राशि, इन्हें मिला लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा 2022 में किसानों से लेकर हर वर्ग को राहत देने में लगे हुए है। शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेश में कई योजनाएं चलाकर हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को पशुधन बीमा योजना के हितग्राहियों को शिवराज सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इनके खाते में 20 करोड़ 21 लाख की राशि का भुगतान किया गया है। बता दें कि बीते 3 सालों से हितग्राहियों के द्वारा बीमा कंपनी को 6 करोड़ 94 लाख का प्रीमियम भरा जा रहा था। इससे पहले मंगलवार को ही मध्यप्रदेश में 5 लाख 21 हजार आवास हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया था।

google news

हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की इतनी राशि

दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेश में पशुधन बीमा योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत मंगलवार को 20 करोड़ 21 लाख 41 हजार रुपये हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की गई है। योजना को लेकर पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने जानकारी दी है। उनका कहना है कि बीते 3 सालों में बीमा कंपनी को 6 करोड़ 94 लाख का प्रीमियम भुगतान किया है। इस योजना के तहत दुधारू पशु सहित अन्य मवेशी भी शामिल किए गए हैं।

48 हजार से ज्यादा पशुओं का हुआ बीमा

बता दें कि पशुधन बीमा योजना मध्य प्रदेश के सभी जिलों में चलाई जा रही है। इस योजना के तहत कई लोगों को लाभ दिया जा रहा है। इसमें एक हितग्राही 5 पशु का बैंक से बीमा करा सकता है। अगर अभी तक की बात करें तो प्रदेश में 48 हजार 200 पशुओं का बीमा हो चुका है। वहीं आगे भी इस योजना में कई लोगों को जोड़ा जाएगा और उन्हें लाभ देने की कोशिश की जाएगी। इस योजना में कई तरह के मवेशी जुड़े हैं इनमें दुधारू गाय भैंस अन्य पशु में घोड़ा, खरगोश, बकरी, भेड़, गधा, भैंस का बीमा भी किया जा रहा है।

इस योजना के तहत गरीबी रेखा के ऊपर आने वाले एक हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। जिसमें 50% तक अनुदान दिया जाता है इसके साथ ही इसमें अनुसूचित जाति जनजाति गरीबी रेखा से नीचे वाले अधिकारियों का 70% अनुदान बीमा किया जाता है। इस योजना को 2014 15 से लागू किया गया था जिसमें 11168 वर्ष, 2015-16 में 37486, 2016-17 में 591113, वर्ष 2017—18 में 38219, इसी तरह 2019—20 में 52704 पशुओं का बीमा अभी तक किया जा चुका है। वहीं इस योजना में और भी हितग्राहियों को जोड़ने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

google news