रवि किशन की बेटी इशिता ज्वॉइन करेगी अग्निपथ योजना, सेना में करेगी देश सेवा, यूजर्स बोले-इतनी चापलूसी भी अच्छी नहीं

सेना में भर्ती होकर देश सेवा सभी करना चाहते हैं, लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जिनको यह मुकाम हासिल हो पाता है। ऐसे में अब केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा अग्निपथ योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत अग्नि वीर सैनिक 4 साल के लिए सेना में सेवा देने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इसी बीच अब भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन की बेटी में देश सेवा का जज्बा जागा है और इशिता शुक्ला इस योजना से जुड़ना चाहती है।

google news

इस योजना से जुड़ना चाहती है इशिता

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा नौ सेना, थल सेना, वायु सेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी अग्निपथ योजना लांच की गई है। जिसमें अब युवा 4 साल के लिए सेना में भर्ती होकर सेवा दें सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले युवाओं को सैनिकों की तरह ही मिलने वाली सभी असम राइफल समेत सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाएगी। सांसद रवि किशन ने अपनी बेटी की इच्छा ट्वीट के जरिए शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा….मेरी बिटिया इशिता शुक्ला बोली पापा में अग्निपथ भर्ती स्कीम का हिस्सा बनना चाहती है फिर मैंने बेटी को कहा जाओ बेटा आगे बढ़ो।

लोगों की तरफ से आ रही कई प्रतिक्रिया

रवि किशन के द्वारा किए गए इस ट्वीट पर कई लोगों की प्रतिक्रिया आना भी शुरू हो गई है। कुछ लोग इशिता शुक्ला की तारीफ में कई तरह की बातें लिख रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनकी बेटी की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…स्कीम अभी महिलाओं के लिए नहीं आई दूसरे ने लिखा… नौकरी को स्कीम बना दिया और कुछ शर्म करो। इसी तरह कई लोगों की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा.. इतनी चापलूसी भी ठीक नहीं है।

जाने कितने बेटियों के पिता है रविशंकर

भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बहुत ही अच्छी है। इनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटियों के नाम रीवा, तनिष्क और इशिता है। इसके साथ ही एक बेटा सक्षम है। इनकी एक बेटी रीवा, बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है। अक्षय खन्ना और प्रियंका शर्मा के साथ नजर आई थी। इस मूवी में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।

google news