UPSC सिविल सेवा परीक्षा में इन 3 बेटियों ने मारी बाजी, टॉप करने वाली श्रुति शर्मा को पीएम मोदी ने अंदाज में दी बधाई
यूपीएससी ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में इस बार तीन लड़कियों ने टॉप किया है। जिनमें सबसे पहले नंबर पर श्रुति शर्मा का नाम है। वहीं जिन बच्चों ने इसमें परीक्षा दी है। वहां संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर ले। इसकी वेबसाइट upsc.gov.in है, जहां जाकर आसानी से रिजल्ट चेक किया जा सकता है। वहीं बच्चों द्वारा यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाली इन तीनों बच्चियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ट्वीट कर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा.. जिन बेटियों ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया है उनको मेरी तरफ से शुभकामनाएं।
पीएम मोदी ने टॉप करने पर दी शुभकामनाएं
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस परीक्षा में असफल रहे उम्मीदवारों काफी उत्साह वर्धन किया हैं उन्होंने लिखा है उन लोगों की निराशा को पूरी तरह से समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा को क्लियर नहीं कर पाए हैं, लेकिन मैं यह जानता हूं कि यह विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में अपनी छाप जरूर छोड़ेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं। बता दें इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त कर देश ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है।
10 अक्टूबर को आयोजित हुई थी परीक्षा
यूपीएससी की परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम सोमवार को घोषित किया गया है। इसमें तीन लड़कियों ने टॉप किया है जिसमें पहला स्थान श्रुति शर्मा को मिला है। श्रुति शर्मा जिन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज एवं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई की थी ।इसके बाद उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और आज इसी का नतीजा है कि उन्हें इसमें सफलता भी मिली है।
इस तरह यूपीएससी का रिजल्ट करें चेक
बता दें कि इससे पहले एक और परीक्षा आयोजित की गई थी क्योंकि 29 अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया गया था। इसके बाद 7 जनवरी के दिन मुख्य परीक्षा आयोजित की गई जो 16 जनवरी तक आयोजित की गई। इसका रिजल्ट 17 मार्च 2020 को सामने आया। 5 अप्रैल से 26 मई तक इंटरव्यू चले ।इसका रिजल्ट जारी किया गया। इन तीनों रिजल्ट को मिलाकर अब श्रुति ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। जिससे उन्होंने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। हम फिर कह रहे हैं जिन विद्यार्थियों ने अभी तक अपना रिजल्ट चेक नहीं किया है। वहां यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।