मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए निकली भर्ती, उम्मीदवार इन पदों पर 9 मार्च तक करे आवेदन

मध्य प्रदेश में कई युवा सरकारी नौकरी की तलाश में डिग्रियां लेकर भटक रहे है। ऐसे युवाओं के लिए अब सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। मध्य प्रदेश में अब विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है जिस पर उम्मीदवार आवेदन कर लाभ ले सकता है। दरअसल संस्कारधानी जबलपुर स्थित उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान ने 42 पदों पर भर्ती निकाली जिसमें योग्य उम्मीदवार 9 फरवरी तक आवेदन कर सकता है। दरअसल जबलपुर स्थित उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान ने 42 पदों पर भर्ती निकाली है जिस पर आवेदन करने की प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो गई है इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च को रखी गई है। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकता है इसके लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन पर आवेदन कर सकता है। हालांकि अभी तक इसकी परीक्षा की घोषणा नहीं की गई है।

google news

उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर निकली भर्ती

उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान कुल 42 पदों पर भर्ती निकाली है जिसके अंतर्गत कई पद शामिल है। जिसमें तकनीकी सहायक के लिए 9 पद, स्टेनोग्राफर के लिए 2 पद, एलडीसी के लिए 9 पद, तकनीशियन के लिए 3 पद, फॉरेस्ट गार्ड के लिए 3 पद और एमपीएस के लिए 16 पद शामिल है इसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर लाभ ले सकता है।

इस योग्यता के साथ उम्मीदवार करें आवेदन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय से बॉटनी जूलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी फॉरेस्ट्री में बीएससी डिग्री स्टेनोग्राफर 12वीं और स्टेनोग्राफर कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट के साथ ही कई डिग्रियां होना जरूरी है। वहीं इसमें उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष तक रखी गई है जिसके अंतर्गत वहां आवेदन कर सकता है।

आवेदन करने के लिए देना होगी यह शुल्क

वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए शुल्क की घोषणा की गई है जिसमें एससी-एसटी के लिए 800 रुपये वहीं सामान्य और ओबीसी के लिए 1300 रुपए में आवेदन कर सकता है।

google news

इस आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन

आपकी जानकारी के लिए बता दें की उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। इसके साथ ही परीक्षा में मेरिट लिस्ट में शामिल होने वालों को ही इसमें रखा जाएगा। वहीं लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होना जरूरी है।