मध्यप्रदेश की इस नगर पंचायत में निर्दलीयों का बोलबाला, बीजेपी-कांग्रेस को पटखनी देते हुए भारी बहुमतों से जीते चुनाव

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बुधवार को नरवर पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हो गए है। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को हराकर भारी बहु मतों से जीत हासिल की है। इसमें 15 पार्षदों के लिए हुए चुनाव में 6 सीटों पर निर्दलीय पार्षद जीते है। इसमें चार-चार सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस तो वहीं एक सीट पर बीएसपी ने जीत हासिल की है। वहीं इन जीते हुए प्रत्याशियों में से अब नगर परिषद के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

google news

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का होगा चुनाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब 15 निर्दलीय पार्षदों में से उपाध्यक्ष और अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा। इसमें चार चार सीटें कांग्रेस और बीजेपी ने जीती है जबकि 6 सीटों को निर्दलीयों ने कब्जा किया है, लेकिन अभी निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा है। ऐसे में उन्हीं में से अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है लेकिन कांग्रेस के बीच अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो सकता है।

हाईकोर्ट के आदेश पर हुए पंचायत चुनाव

शिवपुरी के नरवर परिषद में चुनाव के लिए ग्वालियर खंडपीठ न्यायाधीश ने आदेश दिए थे जिसके बाद नगर पंचायत के चुनाव कराए गए। हाई कोर्ट ने इन नगर परिषद में चुनाव की घोषणा कर दी थी। इस आदेश के बाद 6 मार्च को मतदान और इसके परिणाम 9 मार्च यानी बुधवार को घोषित किए गए है। जिसमें बीजेपी और कांग्रेस को हराते हुए निर्दलीय प्रत्याशियों ने भारी बहु मतों से जीत हासिल की है।

चुनाव के लिए लगाई थी याचिका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बृजेश सिंह तोमर ने चुनाव कराने को लेकर 2018 में हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने 2019 में चुनाव कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद यह चुनाव नहीं हो पाए और हाईकोर्ट ने 8 फरवरी 2022 को चुनाव कराने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद यह चुनाव 6 मार्च को संपन्न हुए और 9 मार्च को इसका परिणाम घोषित किया गया।

google news

बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी तक पंचायत और नगरी निकाय चुनाव नहीं हो पाए यह चुनाव करीब 2 साल से रुके हुए हैं। वहीं सरपंच और पार्षदों का कार्यकाल भी खत्म हो गया ऐसे में इन सभी की जिम्मेदारी प्रशासन अधिकारी संभाल रहे हैं।