MPPEB : युवाओं के पास सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, योग्य उम्मीदवार इस तारीख तक इन 208 पदों पर करें आवेदन
मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए घूम रहे युवाओं के लिए एक और सुनहरा मौका आया है जिसमें सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को काफी लाभ मिलने वाला है। दरअसल एमपीपीईबी ने 208 पदों पर भर्ती निकाली जिसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इसमें ग्रुप-1-सब-ग्रुप 1 और ग्रुप 2-सब-ग्रुप 1 समूह में नई भर्ती निकली है इसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। उम्मीदवारों के आवेदन करने के लिए एमपीपीईबी ने वेबसाइट पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसपर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल एमपीपीईबी के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करवाई है जिसपर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अप्रैल रखी गई है। वहीं इसमें आवेदन करने वालों के लिए महज 3 दिन का समय बचा है इसमें जल्दी आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। वहीं इसमें सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को शानदार अवसर होने के साथ ही लाभ भी मिलेगा।
इन दो समूह पर निकली भर्ती
दरअसल एमपीपीईबी के द्वारा 2 समूह में भर्ती निकाली गई है जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस पर जल्दी ही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की शुरुआत 16 मार्च से हो चुकी है। वहीं इसके अंतिम तारीख 5 अप्रैल को रखी गई है। वहीं आवेदन पत्र में किसी भी तरह की गलती होने पर सुधार की अंतिम तिथि 7 अप्रैल रखी गई है।
इस तारीख को होगी परीक्षा
वहीं एमपीपीईबी में आवेदन करने वालों की अंतिम तारीख 5 अप्रैल को रखी गई है। वहीं 7 अप्रैल को आवेदन पत्र में सुधार करना होगा। इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं उनकी परीक्षा 18—19 मई को आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वालों के पास डिप्लोमा, एमएससी ,एमबीए के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी होना जरूरी है ।इसके साथ ही एमपीपीईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी दी है।
इस आधार पर करें आवेदन
इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष व अन्य के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होना जरूरी है। वहीं sc-st उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तक रखी गई है। वहीं उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वहीं सामान्य उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये, ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये शुल्क रखी गई है।