निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ खोला मोर्चा, पालक महासंघ ने दी ये कड़ी चेतावनी

मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन्हें लेकर पालक महासंघ ने राजधानी भोपाल के डीईओ ऑफिस पर जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया है। पालक महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मामला महामारी के दौर में हाई कोर्ट के निर्देश के बाद भी निजी स्कूलों की मनमानी तरीके से फीस वसूली का है। दरअसल नवंबर 2020 को हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि जब तक कोरोना काल खत्म नहीं हो जाता तब तक स्कूल प्रबंधन ट्यूशन फीस ही लेगा, लेकिन इसके उलट निजी स्कूल अभिभावकों से तमाम मदों को जोड़कर स्कूल फीस भरने का दबाव बना रहे हैं ऐसे में कई अभिभावक न्यायालय के आदेश के बाद भी लूटने को मजबूर है।

google news

पालक महासंघ ने लगाए सांठगांठ के आरोप

संगठन ने मामले में सबूतों के साथ समय-समय पर जिला शिक्षा अधिकारी से कई शिकायतें भी दर्ज कराई थी, लेकिन एक भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई है। पदाधिकारियों ने निजी स्कूलों से अधिकारियों की सांठगांठ का भी आरोप लगाया है।

7 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

वहीं संगठन ने एक बार फिर चार सूत्रीय मांगों के साथ करीब सौ स्कूलों की मनमानी के सबूत के साथ अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि सात दिनों के अंदर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई नहीं कि तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन भी किया जाएगा साथ ही डीईओ ऑफिस को अभिभावकों से भर दिया जाएगा।

वहीं इस मामले को लेकर जब मीडिया ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मामले के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वहीं भी कुछ कहने से बचते हुए नजर आए और चुप्पी साधे बैठे रहे। बहरहाल अब देखना यह होगा शिक्षा विभाग इस मामले में 7 दिनों के अंदर क्या कार्रवाई करता है।

google news