भारत में आ रही है ये धांसू सोलर इलेक्ट्रिक कार, एक बार फुल चार्ज करने पर 7 महीने तक दौड़ेगी, जानिए खासियत

भारत में कई कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक वाहन लांच करने में लगी है। वहीं सरकार भी लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित कर रही है ।वहीं भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की क्रांति आएगी। ऐसे में अब आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं जो कि एक बार चार्ज करने पर 7 महीने तक बंद नहीं होगी ।इस कार की रेंज 625 किलोमीटर की होती है। दरअसल यह lightyear Zero सोलर इलेक्ट्रिक कार है जो सब कारों के मामले में शानदार है। इस कार को जल्द ही लांच किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह सूर्य की मदद से चार्ज होती है। एक बार इसे फुल चार्ज करने पर 7 महीनों तक चलाया जा सकता है।

google news

जानिए इस कार की खासियत

इस समय कई ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से एक इलेक्ट्रॉनिक वाहन लांच करने में लगी है, लेकिन इनकी रेंज सिर्फ 250 या 350 हो सकती है, लेकिन अब जो कार भारत में लांच होने वाली है इसकी रेंज 625 किलोमीटर की है, लेकिन इस कार में कई तरह की खासियत है जो हर किसी को दीवाना बना रही है। नीदरलैंड बेस्ट इलेक्ट्रिकल व्हीकल स्टार्टअप ने अपनी इस कार को पेश की है। कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक कार वास्तव में नीदरलैंड जैसे देश में भी 2 महीने तक बिना चार्ज किए चल सकती है। बता दें कि प्रतिदिन औसतन 35 किलोमीटर तक दूरी के आधार पर तैयार की गई है। कार के मालिकों को अपने वाहन पार्क करने होंगे ताकि इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में लगे सोलर पैनल सूरज की रोशनी से उर्जा लेकर बैटरी को चार्ज करते हैं।

कार देती है इतना अधिक माइलेज

बता दें कि यह कार काफी शानदार है और कंपनी ने इस कार के लिए दावा किया है कि वाहन सौर ऊर्जा से प्रतिदिन 11000 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। इसमें 54 वर्ग फुट के बड़े पेटेंटेड सोलर पैनल लगाए गए हैं जो हर वक्त सूर्य की रोशनी से ऊर्जा लेकर कार की बैटरी को चार्ज करते हैं। कंपनी का दावा है कि सौर ऊर्जा पर तकरीबन 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी। कंपनी ने दावा किया कि यह सोलर चार्जिंग के अलावा इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 625 किलोमीटर तक चल सकती है। इस कार में लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 560 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें इलेक्ट्रिक और सोलर दोनों ही शामिल है।

10 सेकंड में पकड़ती है इतनी स्पीड

यह कार हाईवे पर प्रति 100 किलोमीटर पर केवल 10.5 के डब्ल्यूएचओ ऊर्जा का उपयोग करती है। इलेक्ट्रिक कार भविष्य में इस सेगमेंट को और आगे बढ़ाएगी। जानकारी मिल रही है कि इस साल के अंत में इस कार को लांच कर दिया जाएगा। जिसके डिलीवरी नवंबर 2022 में शुरू हो सकती है। इस कार में केडब्ल्यूएच की क्षमता की बैटरी दी गई है। इलेक्ट्रिक मोटर 174 एचपी की पावर जेनरेट करती है। यह कार महज 10 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। इलेक्ट्रिक सोलर पैनल कार के तौर पर इस कार की स्पीड बहुत शानदार है।

google news