Whatsapp यूजर्स की बल्ले बल्ले, आ गए ये 2 कमाल के फीचर्स, अब चैटिंग होगी और मजेदार

इस समय व्हाट्सएप का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। यूजर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। व्हाट्सएप अपने फीचर्स में समय-समय पर बदलाव करता रहता है। ऐसे में अब एक और बड़ा बदलाव किया है। जिससे यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा। कंपनी की तरफ से दो नए फीचर्स लेकर आए हैं जो कि व्हाट्सएप यूजर्स को एक नया अनुभव देगा। पहले फीचर्स में आपने जो मैसेज भेजे हैं वहां 1 घंटे में नहीं बल्कि 2 दिन बाद डिलीट होगा। इसके बाद दूसरा यह है कि अब यूजर्स अपने स्टेटस को हाइट कर पाएंगे।

google news

इन दो फीचर्स में किया बड़ा बदलाव

दरअसल वर्तमान में देखा जाता है कि दुनिया भर में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए अक्सर व्हाट्सएप नए फीचर्स और अपडेट लेकर आता है। इस बार भी कंपनी कंपनी यूजर्स के लिए नए फीचर्स लेकर आई है। अभी तक देखा जाता था कि कई लोग अपने व्हाट्सएप में मैसेज भेजते थे जिसे डिलीट फॉर एवरीवन की सुविधा मिलती थी। जोकि 1 घंटे 8 मिनट और 16 सेकेंड रहती थी। अगर आपने इस समय में मैसेज को डिलीट नहीं किया तो वहां फिर डिलीट नहीं होता था, लेकिन अब इसकी लिमिट बढ़ा दी गई है 2 दिन या फिर 12 घंटे तक रह सकती है।

व्हाट्सएप बीटा इन्फो के मुताबिक व्हाट्सएप की सुविधा बिटा वर्जन के कुछ यूजर्स को मिल रही है। हालांकि अनुमान है कि जल्द ही व्हाट्सएप बिटा वर्जन में अपडेट आ जाएगा। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों से चल रही है।

अब किसी को नहीं दिखेगा स्टेटस

सूत्रों के अनुसार एक और सुविधा व्हाट्सएप यूजर्स के लिए आ रही है जिसमें अब यूजर्स अपना स्टेटस हाइड कर सकते हैं। इस नए फीचर्स के जरिए एपीजस और अपने ऑनलाइन स्टेटस को सबसे छुपा पाएंगे। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार यह फीचर अब भी डेवलपमेंट प्रोसेस में है यहां तक कि यह अभी बीटा सेक्टर के लिए भी लांच नहीं हुआ है।

google news