स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान, टल सकती है 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, छात्रों के लिए जानना जरूरी

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी और 17 फरवरी से शुरू होने वाली लेकिन इससे पहले ही जा मंत्री इंदर सिंह परमार बोर्ड परीक्षा की तारीख टालने के संकेत दिए है। रसल इस वक्त कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है के चलते शिक्षा विभाग अगर मोड में आ गया है और अब बोर्ड परीक्षा की तारीख टालने के संकेत आ गए है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर तारीख घोषित की गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अप बोर्ड परीक्षा की तारीख आगे बढ़ सकती है शुक्रवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने संकेत देते हुए परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाए जाने की बात कही इस को शिक्षा मंत्री ने कहा की कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है अगर यह कम नहीं होती है जो 18 फरवरी से होने वाली परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा यदि स्थिति में काबू हो जाती है तो इसे जारी रखा जाएगा।

सरकार का संशय बरकरार, जल्द ले सकते है फैसला

वही कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद है इसको लेकर भी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते स्कूल खोलने जाने के मामले पर भी संशय बरकरार है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 जनवरी तक इन स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना केसों का आकलन कर रहे हैं जिस पर बहुत जल्द बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

31 जनवरी तक प्रवेश फार्म में सुधार के दीए निर्देश

आपकी जानकारी के लिए बता दें शिक्षा विभाग ने इससे पहले सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक प्रवेश पत्र में सुधार के निर्देश दिए थे। इस संबंध में भी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। वहीं इस वर्ष आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक प्रविष्टि ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। वहीं आंतरिक और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए ओएमआर शीट संस्था प्राचार्य और केंद्र अध्यक्ष के पास उपलब्ध होगी।

google news