मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशवासियों को देंगे सौगात, 28 जनवरी को खाते में भेजेंगे करोड़ों रुपये

अगर आप पीएम आवास योजना से जुड़े तो यह खबर आपके लिए देखना जरूरी है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार जल्द पीएम आवास के हितग्राहियों को बड़ा लाभ देने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 जनवरी को एक क्लिक पर हितग्राही के खाते में अंतरिम राशि डाल देगी। इस दिन राज्य और जनपद पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य हिस्सा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों पहले पीएम आवास के हितग्राहियो को लेकर एक बड़ी घोषणा की थी। अब 28 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े हितग्राहियों के खाते में आवास की किस्त डालेंगे।

30 लाख 59 हजार आवास देने का लक्ष्य

पीएम आवास योजना ग्रामीण के संचालक तन्वी सुंद्रियाल का मानना है वित्तीय वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक 22 लाख 68 हजार से अधिक गांवों को पीएम आवास उपलब्ध कराये है। वहीं आगामी समय में 30 लाख 59 हजार आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभिन्न जिलो को निर्धारित लक्ष्य 4 लाख 20 आवास देने का लक्ष्य रखा गया है।

2024 तक सभी के मक्के मकान बनाने का लक्ष्य

वहीं 31 लाख 52 हजार ऐसे परिवार है जिनका सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना 2011 में दर्ज नहीं थे लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें आवास प्लस ऐप के माध्यम से दिया गया। बता दें कि 20 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसकी औपचारिक शुरुआत की गई थी। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई थी। वहीं इस योजना के तहत 2024 तक सभी लोगों के ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में पक्के मकान उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

google news