मध्यप्रदेश में इस लूटेरी दूल्हन से सावधान, नाश्ता लेने बाजार भेजकर फिल्मी स्टाइल में ले उड़ी लाखों का सामान

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में फिल्मी स्टाइल में एक लुटेरी दुल्हन ससुराल पक्ष को चूना लगाकर फरार हो गई है। जी हां फिल्म डॉली की डोली की तरह एक लुटेरी दुल्हन अपने दूल्हे को लूट कर फरार हो गई। मामला छतरपुर जिले के राजनगर थाने के दलितपुर गांव का है जहां एक व्यक्ति के माध्यम से सतना की रहने वाली एक युवती के साथ सोना लाल नाम के आदमी की शादी हुई थी। दूल्हे ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ एक युवक से सात फेरे लिए थे। विदाई होकर ससुराल पहुंची और अगले दिन दूल्हे से मोबाइल और सोने के जेवरात की मांग करने लगी ।

google news

दरअसल पूरा मामला राजनगर थाने के दलपतपुर गांव का है जहां सोनल लाल नाम के युवक की शादी सतना की रहने वाली एक युवती के साथ हुई। शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंची और दूल्हे से एक मोबाइल और सोने के जेवरात की मांग करने लगी। जब दूल्हे ने ऐसा करने से असमर्थता दिखाई तो उसने घर छोड़कर जाने की धमकी दे डाली। घबराए दुल्हे ने पूरा वाक्या अपने पिता को बताया जिसके बाद दूल्हे के पिता ने डेढ़ लाख का कर्ज लेकर 16 हजार का नया मोबाइल और डेढ़ लाख के जेवरात खरीदने के लिए रुपये दिए। वहीं सुबह ही दुल्हन अपने मायके चली गई जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी।

ऐसे हुई जेवरात लेकर फरार

जानकारी के अनुसार दुल्हन का भाई जिसने शादी करवाने में सहयोग किया था। सोहन लाल के घर आया और केश और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गया। जब दूल्हे की पत्नी नहीं लौटी तो उसने अपने पिता के साथ एसपी को आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के गिरोह का खुलासा किया। वहीं एसपी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें यह लुटेरी दुल्हन अभी तक कई शादी कर चुकी है। वह हर किसी के साथ पहले सात फेरे लेती उसके बाद सोने के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो जाती है। ऐसे ही सोहन लाल अहिरवार की शादी गांव के ही हरदास नाम के एक व्यक्ति से करवाई गई थी। 10 फरवरी को दिनेश साकेत सोहनलाल के घर आया उसके लिए नाश्ता लेने सोहनलाल बाजार गया। उसी दौरान उसे बाइक पर पीछे बैठी हुई दूल्हन दिखी उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गए। जब घर आकर देखा तो केश और जेवरात गायब थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

google news